नीरज पर हमला के दौरान जख्मी हुआ था एक हमलावर

ALLAHABAD: छोटा राजन के गुर्गे नीरज वाल्मीकि की हत्या के मामले में पुलिस की तीन टीमें ताबड़तोड़ छापामारी कर रही हैं। अब तक सात संदिग्ध शूटरों को उठाया गया है। यह सब किसी न किसी गैंग से जुड़े हैं और नीरज वाल्मीकि और उसके गिरोह के गुर्गो से रंजिश रखते हैं। बहुचर्चित ठेकेदार पिंकी गुप्ता हत्याकांड की पैरवी करने वालों से भी पूछताछ हो रही है। बता दें कि घटना के वक्त एक हमलावर को बम लगा था। दूसरे हमलावर अपने जख्मी साथी को ले जाते दिखे हैं। ऐसे में पुलिस ने बुधवार को शहर और आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में घायल बदमाश की तलाश के साथ ही छानबीन करती रही।

जख्मी हमलावर का इलाज किसी अस्पताल में चोरी से कराया गया है। अस्पतालों में नजर रखने के साथ ही पूछताछ की जा रही है। कई गिरोह के बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। हर एंगल पर जांच की जा रही है।

नितिन तिवारी, एसएसपी