हाईकोर्ट के दखल के बाद सीबीएसई ने फिर किया आवेदन के नियमों में बदलाव

उम्र की बाध्यता समाप्त करने के बाद ओपेन स्कूल और प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी आवेदन की छूट

ALLAHABAD: देश के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले नीट यानी नेशनल एलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट में अब ओपेन स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ ही प्राइवेट पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को भी मौका मिलेगा। दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करने के बाद निर्धारित नियमों में बदलाव करते हुए ओपेन स्कूल के स्टूडेंट्स और प्राइवेट पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी नीट में आवेदन के लिए मौका दिया है।

एडिशनल सब्जेक्ट वालों को भी मौका

हाईकोर्ट की दखल के बाद उन स्टूडेंट्स को भी आवेदन का मौका मिल गया है। जिन्होंने 12वीं में बायोलॉजी को अतिरिक्त विषय के रूप में लेकर पढ़ाई की है। नीट 2018 के लिए 9 मार्च तक स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है। परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 6 मई 2018 को होना है। गौरतलब है कि इस बार नीट के लिए आवेदन को लेकर सीबीएसई ने बड़े बदलाव किए थे। इसमें आवेदनकर्ता की उम्र सीमा निर्धारित करने के साथ ही प्राइवेट व ओपेन स्कूल के स्टूडेंट्स को आवेदन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था। इसके साथ ही 12वीं में एडिशनल सब्जेक्ट लेकर परीक्षा देने वाले और 11वीं व 12वीं के बीच में गैप होने पर भी आवेदन से बाहर कर दिया गया था।