RANCHI: रिम्स की सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग में जल्द ही नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट चालू होने वाला है। प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इससे किडनी की प्राब्लम से जूझ रहे मरीजों को इलाज में राहत मिलेगी। वहीं, उन्हें बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी झारखंड के कुछ प्राइवेट हास्पिटलों में ही नेफ्रोलॉजी की सुविधा उपलब्ध है। रिम्स में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को इलाज में होने वाले खर्च से भी छुटकारा मिल जाएगा। ये बातें डायरेक्टर डॉ बीएल शेरवाल ने कहीं। सोमवार को वह सुपरस्पेशियलिटी की कार्डियो बिल्डिंग का इंस्पेक्शन कर रहे थे। मौके पर उनके साथ डीन डॉ.आरके श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजी के एचओडी, डॉ.हेमंत नारायण, डॉ.प्रकाश मौजूद थे। डायरेक्टर डॉ। शेरवाल ने यह भी बताया कि छह महीने में सुपरस्पेशियलिटी में कई नई सेवाएं शुरू होंगी। इसमें पेडियाट्रिक सर्जरी, ओंकोलॉजी सर्जरी भी होगी।

कार्डियक सर्जरी भी जल्द शुरू होगी।

डायरेक्टर डॉ। शेरवाल ने इंस्पेक्शन के बाद कहा कि कार्डियक सर्जरी जल्दी ही शुरू की जाएगी। इसके लिए अलग यूनिट तैयार हो रही है। लेकिन नई व्यवस्था के लिए हमारे पास जगह की कमी है। इसलिए कार्डियोलॉजी के कुछ बेड भी सीटीवीएस के लिए देने की प्लानिंग है। चूंकि जब कार्डियक सर्जरी शुरू होगी तो हमारे पास मरीजों की संख्या और बढ़ेगी। वहीं, डॉ.हेमंत ने कहा कि उनके पास पहले से ही मरीजों का लोड है। ऐसे में बेड घटा दिए जाने से परेशानी होगी। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि कार्डियोलॉजी के लिए भी बेड बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सुपरस्पेशियलिटी में खाली पड़ी जगहों को यूटिलाइज किया जाएगा।