अपनी बैचमेट दुर्गा शक्ति नागपाल की तर्ज पर कानपुर सदर की एसडीएम ने भी खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यवाही की अगली कड़ी में अब ट्रक व ट्रैक्टर आदि कॉमर्शियल वेहिकल्स को ‘एमएम-11’ देखने के बाद ही कानपुर हाईवे व दूसरे सम्पर्क मार्गों से गुजरने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि, सोर्सेज की मानें तो एसडीएम का अभियान उनकी बैचमेट की तरह ही है. 
एमएम-11 से कसेगा शिकंजा 
प्रशासन को खबर मिली है कि खनन माफिया बालू, मिïट्टी और मौरंग का अवैध खनन करवाकर रातों-रात उसे ट्रकों व ट्रैक्टर से दूसरे डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसपोर्ट करवा रहे हैं। इस पर एसडीएम ने एमएम-11 को देखने के बाद ही कॉमर्शियल वेहिकल्स को हाईवे से गुजरने देने की योजना बनाई है। उनका मानना है कि एमएम-11 से वेहिकल पर लोड मैटीरियल की सही-सही जानकारी मिलने से अवैध खनन पर शिकंजा कसना काफी आसान हो जाएगा. 
जारी रहेगी कार्यवाही 
एसडीएम सदर के मुताबिक बुधवार को बिधनू और कटरी की तरह छापेमारी अभियान जारी रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी बिधनू के आसपास के कुछ और गांवों में अवैध खनन की सूचना है। एरिया के लोगों के अनुसार वहां रात में अवैध खनन करवाया जा रहा है। इस काम में गांव के ही कुछ दबंग शामिल हैं। उनकी पहचान करवाई जा रही है। ट्रेसआउट होने के बाद सबके खिलाफ लीगल एक्शन तय है. 
बनाई इंटेलीजेंस टीमें 
अवैध खनन माफियाओं की धरपकड़ के लिए जिला प्रशासन ने नायब तहसीलदार व लेखपालों को मिलाकर टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को अलग-अलग एरियाज में तैनात किया गया है। इनसे कलेक्ट इनफॉर्मेशन के बेसिस पर संबंधित एरिया के थानों को सूचना देकर रेकी करवाई जा रही है। सही समय पर छापा मारकर अवैध खनन में शामिल लोगों को रंगे-हाथों पकड़वाया जा रहा है. 
असर तो बैचमेट का है 
अवैध खनन को लेकर आईएएस नेहा शर्मा की 
कार्यवाही का तरीका अपनी बैचमेट दुर्गा शक्ति नागपाल जैसा ही है। सोर्सेज की मानें नोएडा में खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने वाली निलंबित दुर्गा शक्ति को पिछले महीने ही कानपुर देहात में तैनाती मिली है। दुर्गा शक्ति और नेहा शर्मा बैचमेट हैं। इसलिए नेहा शर्मा ने छापेमारी से पहले अपनी बैचमेट दुर्गा शक्ति से सजेशन जरूर लिया होगा. 
क्या है एमएम-11 
माइनिंग इंस्पेक्टर आरके सिंह के अनुसार एमएम-11 को ‘रवन्ना’ कहा जाता है। कॉमर्शियल वेहिकल पर लोड आइटम की डिटेल रवन्ना में दर्ज होती है। हाईवे या डिस्ट्रिक्ट से गुजरने के दौरान जब ट्रैफिक, आरटीओ या प्रशासनिक टीम वेहिकल को रोकती है तो ड्राइवर से 
25 हजार जुर्माना 
अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही में बुधवार को जिन 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है, उनमें से 4 ट्रैक्टर्स पर मिïट्टी लोड थी। माइनिंग इंस्पेक्टर आरकेसिंह ने बताया कि मिïट्टी के अवैध खनन के लिए कुल 25,252 रूपए रॉयल्टी जुर्माना वसूला जाएगा. 
मैटीरियल    रेट पर क्यूबिक मीटर 
   बालू              35 रूपए
   मौरंग              75 रूपए 
   मिïट्टी              14 रूपए 

अपनी बैचमेट दुर्गा शक्ति नागपाल की तर्ज पर कानपुर सदर की एसडीएम ने भी खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यवाही की अगली कड़ी में अब ट्रक व ट्रैक्टर आदि कॉमर्शियल वेहिकल्स को ‘एमएम-11’ देखने के बाद ही कानपुर हाईवे व दूसरे सम्पर्क मार्गों से गुजरने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि, सोर्सेज की मानें तो एसडीएम का अभियान उनकी बैचमेट की तरह ही है. 

एमएम-11 से कसेगा शिकंजा 

प्रशासन को खबर मिली है कि खनन माफिया बालू, मिïट्टी और मौरंग का अवैध खनन करवाकर रातों-रात उसे ट्रकों व ट्रैक्टर से दूसरे डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसपोर्ट करवा रहे हैं। इस पर एसडीएम ने एमएम-11 को देखने के बाद ही कॉमर्शियल वेहिकल्स को हाईवे से गुजरने देने की योजना बनाई है। उनका मानना है कि एमएम-11 से वेहिकल पर लोड मैटीरियल की सही-सही जानकारी मिलने से अवैध खनन पर शिकंजा कसना काफी आसान हो जाएगा. 

जारी रहेगी कार्यवाही 

एसडीएम सदर के मुताबिक बुधवार को बिधनू और कटरी की तरह छापेमारी अभियान जारी रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी बिधनू के आसपास के कुछ और गांवों में अवैध खनन की सूचना है। एरिया के लोगों के अनुसार वहां रात में अवैध खनन करवाया जा रहा है। इस काम में गांव के ही कुछ दबंग शामिल हैं। उनकी पहचान करवाई जा रही है। ट्रेसआउट होने के बाद सबके खिलाफ लीगल एक्शन तय है. 

बनाई इंटेलीजेंस टीमें 

अवैध खनन माफियाओं की धरपकड़ के लिए जिला प्रशासन ने नायब तहसीलदार व लेखपालों को मिलाकर टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को अलग-अलग एरियाज में तैनात किया गया है। इनसे कलेक्ट इनफॉर्मेशन के बेसिस पर संबंधित एरिया के थानों को सूचना देकर रेकी करवाई जा रही है। सही समय पर छापा मारकर अवैध खनन में शामिल लोगों को रंगे-हाथों पकड़वाया जा रहा है. 

असर तो बैचमेट का है 

कार्यवाही का तरीका अपनी बैचमेट दुर्गा शक्ति नागपाल जैसा ही है। सोर्सेज की मानें नोएडा में खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने वाली निलंबित दुर्गा शक्ति को पिछले महीने ही कानपुर देहात में तैनाती मिली है। दुर्गा शक्ति और नेहा शर्मा बैचमेट हैं। इसलिए नेहा शर्मा ने छापेमारी से पहले अपनी बैचमेट दुर्गा शक्ति से सजेशन जरूर लिया होगा. 

क्या है एमएम-11 

माइनिंग इंस्पेक्टर आरके सिंह के अनुसार एमएम-11 को ‘रवन्ना’ कहा जाता है। कॉमर्शियल वेहिकल पर लोड आइटम की डिटेल रवन्ना में दर्ज होती है। हाईवे या डिस्ट्रिक्ट से गुजरने के दौरान जब ट्रैफिक, आरटीओ या प्रशासनिक टीम वेहिकल को रोकती है तो ड्राइवर से 

25 हजार जुर्माना 

अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही में बुधवार को जिन 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है, उनमें से 4 ट्रैक्टर्स पर मिïट्टी लोड थी। माइनिंग इंस्पेक्टर आरकेसिंह ने बताया कि मिïट्टी के अवैध खनन के लिए कुल 25,252 रूपए रॉयल्टी जुर्माना वसूला जाएगा. 

मैटीरियल    रेट पर क्यूबिक मीटर 

   बालू              35 रूपए

   मौरंग              75 रूपए 

   मिïट्टी              14 रूपए