नेहरू ग्राम भारती विवि में व्याख्यानमाला

ALLAHABAD: इतिहास जिसे लिखने का अभ्यास है वही इतिहास बना भी सकता है। यह उद्गार नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के शोध केन्द्र परिसर में प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो। ईश्वरी प्रसाद की स्मृति में आयोजित व्याख्यानमाला के दौरान गुरूवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो। आरपी मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सौहार्द मानव जीवन के दो महत्वपूर्ण निहितार्थ हैं। स्व। प्रो। ईश्वरी प्रसाद ने दोनो स्थितियों में देश की सेवा की। ऐसे महान व्यक्तित्व को याद करके हम लोग महानतम बन सकते हैं। इसमें इविवि के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो। विद्याधर मिश्र ने भी अपनी बात रखी। प्रो। अजय मिश्रा ने कहा कि नेहरू ग्राम भारती विवि में स्व। प्रो। ईश्वरी प्रसाद की स्मृति में एक शोध संस्थान तथा उनके नाम से एक पीठ (चेयर) बनाने की भी योजना है।

विषम सेमेस्टर की परीक्षायें 25 नवम्बर से

उधर, नेहरू ग्राम भारती विवि में परम्परागत एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय एवं पंचम) की परीक्षायें 25 नवम्बर से प्रारम्भ हो रही हैं। यह परीक्षायें 23 दिसम्बर तक चलेंगी। वहीं बीटेक विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम) की परीक्षायें 27 नवम्बर से शुरू होकर 23 दिसम्बर तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ। राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा की विस्तृत समय सारिणी विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।