अपनी जादुई पर्सनालिटी के लिए दुनियाभर में मशहूर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की वर्ल्ड फेमस ‘नेहरू जैकेट’, क्यूबा के कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो का ट्रैक सूट और चीन के एक्स प्रेसीडेंट माओ त्से तुंग के ‘सफारी सूट’ को अमेरिका की डिस्टिंग्विस्ड मैगजीन टाइम ने दुनिया के 10 टाप पालिटिकल क्लादिंग  में शामिल किया है.

‘nehru jacket’ और ‘mao suit’ दुनिया के टाप 10 पालिटिकल क्लादिंग्स में: time

अमेरिका में इस वर्ष होने वाले प्रेसीडेंसिअल इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से हाथ अजमाने की कोशिश कर रहे रिक सांतोरूम के स्वेटर को मिल रही जबर्दस्त प्रशंसा के बीच टाइम मैगजीन ने दुनिया की टाप 10 पालिटिकल क्लादिंग्स की लिस्ट जारी की.

मैगजीन ने अपनी वेबसाइट पर जारी इस लिस्ट में रिक सांतोरूम के स्वेटर को पहले, फिदेल कास्त्रो के ट्रैक सूट को दूसरे और पश्चिमी देशों में पुरूष राजनेताओं द्वारा पहने जाने वाले सूट को तीसरे स्थान पर रखा है.

‘nehru jacket’ और ‘mao suit’ दुनिया के टाप 10 पालिटिकल क्लादिंग्स में: time

इस सूची में उत्तर कोरिया के ‘डियर लीडर’ किम जोंग के सफारी सूट और काले चश्मे को चौथे, अमेरिका के फार्मर प्रेसीडेंट जिमी कार्टर के आगे से खुलने वाले स्वेटर ‘कार्डिगन’ को पांचवें और चीनी नेता माओत्से तुंग के फेमस ‘माओ सूट’ को छठे स्थान पर रखा है.

टाइम ने ‘चाचा नेहरू’ की जैकेट को इस सूची में सातवें नम्बर पर जगह दी है. टाइम ने उनके बारे में लिखा, ‘‘कुछ नेता अपनी फेवरेट ड्रेसिंग को पापुलर बनाते हैं जबकि कुछ चुनिंदा नेता ऐसे होते हैं जिनके कपड़े का नाम उनके नाम से जुड़ जाता है.’’

National News inextlive from India News Desk