सात अगस्त की है घटना

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के पौत्र बूसो मंडेला को पंद्रह वर्षीय नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर मशादी सेल्पी ने बताया कि बूसो मंडेला (24) को गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। अब भी वो पुलिस हिरासत में ही है और आगामी शुक्रवार को भी जोहानिसबर्ग मजिस्ट्रेट की कोर्ट में बेल मिलने के मामले में सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा।

सेल्पी ने बताया कि जोहानिसबर्ग के उपनगर ग्रीनसाइड स्थित एक रेस्त्रां में गत 7 अगस्त को कथित रूप से इस किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस को एक सप्ताह बाद हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद गत शनिवार को बूसो को गिरफ्तार किया गया।

परिवार की दखलंदाजी से इंकार

पुलिस के सूत्रों ने इस बात से इंकार किया है कि बूसो के मामले में पूर्व राष्ट्रबपति की एक्स वाइफ से जुड़े लोगों ने मामले में दखल देने की कोई कोशिश की थी। सेल्पी ने कहा उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने मीडिया को विश्वा्स दिलाया की मामले की जांच चल रही है और बूसो के साथ वही व्यवहार किया जाएगा जो देश के बाकी नागरिकों के साथ किया जाता है। अपराध सिद्ध होने पर उसे दण्ड भी दिया जाएगा। इस बीच मीडिया रिर्पोट्स में बताया गया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान बूसो एकदम शांत और संयत दिखाई दे रहा था।

 

बूसो मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति स्व. नेल्सन मंडेला के 17 पौत्रों में से एक है। सन 2013 में 95 वर्ष की आयु में नेल्सन मंडेला की मौत हो गई थी।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk