कुछ ऐसी है जानकारी
इस क्रम में एयरटेल ने अगले 48 घंटे तक नेपाल के लिए कॉल्स एकदम मुफ्त कर दी हैं. ऐसे में आप जब भी चाहें एयरटेल के माध्यम से नेपाल में एकदम फ्री कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही बीएसएनएल ने भी पीछे न रहने की ठानी है. बीएसएनल की ओर से भी इस बात का ऐलान किया गया है कि आगामी तीन दिनों तक भारत से नेपाल के लिए लोकल रेट पर ही बात की जा सकेगी.

नहीं लगेगा लोकल चार्ज भी
बीएसएनएल के मुताबिक लोकल रेट पर ही आप अगले तीन दिन तक नेपाल में इन नेटवर्क के माध्यम से बात कर सकते हैं. इसपर कोई एसटीडी चार्ज नहीं लगेगा. वहीं एयरटेल ने इस बात का ऐलान किया है कि शनिवार आधी रात के बाद से अगले 48 घंटे तक एयरटेल के उपभोक्ता नेपाल में एकदम मुफ्त कॉल कर सकेंगे. इसपर लोकल चार्ज भी नहीं लगेगा.

सराहनीय कदम  
बताते चलें कि नेपाल भारत का पड़ोसी देश है. भारत के इस पड़ोसी देश में भारतीयों के कई संगे संबंधी रहते हैं. ऐसे में वहां आए भीषण भूकंप के बाद लोगों को वहां बसे अपने संबंधियों की चिंता सताने लगी है. इसको ध्यान में रखते हुए भारत की दूरसंचार कंपनियों ने उनकी मदद करने के नजरिए से ये कदम उठाया है.  इसके साथ ही दोनों देशों के कई नागरिक भी भारत और नेपाल का दौरा करते ही रहते हैं. ऐसे में नागरिकों के लिए दूरसंचार कंपनियों का ये कदम काफी कारगर साबित होगा.

Hindi News from Business News Desk     


 

Business News inextlive from Business News Desk