सोमवार- अब तक की दस बड़ी बातें
1. शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की तादाद 3300 पार कर गई है. भारत में भूकंप से मरने वालों की तादाद 72 हो गई है. संपर्क मार्गों को खोलने का काम शुरू हो गया है. राहत कर्मी भूकंप के केंद्र की ओर बढ़ रहे हैं.
2. भारत सरकार ने हवाई रास्ते से अब तक 1935 भारतीय नागरिकों को नेपाल से सुरक्षित निकाला है. इसके बावजूद हज़ारों भारतीय अभी वहाँ फंसे हुए हैं. भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमानों ने कल 17 उड़ाने भरी जबकि हलिकॉप्टरों ने 27 उड़ाने भरीं. काठमांडू और दिल्ली के बीच आज से नागरिक उड़ाने फिर शुरू हो गई हैं.
https://img.inextlive.com/inext/indians_nepal_i1_270415.jpg
3. आज से बसों के ज़रिए भी नागरिकों को निकाला जाएगा. भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए पोखरा से बिहार में रक्सौल और काठमांडू से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए बसें चलाई जाएंगी.
4. हवाई रास्ते से भारतीयों को निकालने के अभियान में तेज़ी आएगी. आज भारत के 14 यात्री उड़ाने काठमांडू से उड़ेगीं इनमें सात नियमित उड़ाने हैं जबकि सात विशेष उड़ाने होंगी.
https://img.inextlive.com/inext/indians_nepal_i2_270415.jpg
5. नेपाल में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बारिश और तूफ़ान के कारण लोग खुले आसमान के नीचे ही सोने को मजबूर रहे.
6. सोमवार सुबह भी भूकंप के आफ़्टरशॉक महसूस किए गए.
https://img.inextlive.com/inext/indians_nepal_i3_270415.jpg
7. नेपाल और भारत में भूकंप प्रभावितों के मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक दो आपात बैठकें कर चुके हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत सरकार के भिन्न मंत्रालयों से बड़े अफ़सरों का एक दल आज नेपाल जा सकता है.
8. यूरोपियन संघ ने नेपाल को 207 करोड़ रुपए की आपात सहयाता देने की घोषणा की है. इसराइली सेना राहतकर्मियों का एक दस्ता और बड़ी मात्रा में राहत सामग्री नेपाल भेज रही है.
9. फंसे हुए लोगों की पहचान और मदद के लिए गूगल ने पर्सन फ़ाइंडर और फ़ेसबुक ने सेफ़्टी चैक की सुविधा दी है.
सोमवार- अब तक की दस बड़ी बातें

 

1. शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की तादाद 3300 पार कर गई है. भारत में भूकंप से मरने वालों की तादाद 72 हो गई है. संपर्क मार्गों को खोलने का काम शुरू हो गया है. राहत कर्मी भूकंप के केंद्र की ओर बढ़ रहे हैं.

2. भारत सरकार ने हवाई रास्ते से अब तक 1935 भारतीय नागरिकों को नेपाल से सुरक्षित निकाला है. इसके बावजूद हज़ारों भारतीय अभी वहाँ फंसे हुए हैं. भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमानों ने कल 17 उड़ाने भरी जबकि हलिकॉप्टरों ने 27 उड़ाने भरीं. काठमांडू और दिल्ली के बीच आज से नागरिक उड़ाने फिर शुरू हो गई हैं.

नेपाल भूकंपः अब तक की 9 बड़ी बातें

3. आज से बसों के ज़रिए भी नागरिकों को निकाला जाएगा. भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए पोखरा से बिहार में रक्सौल और काठमांडू से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए बसें चलाई जाएंगी.

4. हवाई रास्ते से भारतीयों को निकालने के अभियान में तेज़ी आएगी. आज भारत के 14 यात्री उड़ाने काठमांडू से उड़ेगीं इनमें सात नियमित उड़ाने हैं जबकि सात विशेष उड़ाने होंगी.

नेपाल भूकंपः अब तक की 9 बड़ी बातें

5. नेपाल में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बारिश और तूफ़ान के कारण लोग खुले आसमान के नीचे ही सोने को मजबूर रहे.

6. सोमवार सुबह भी भूकंप के आफ़्टरशॉक महसूस किए गए.

नेपाल भूकंपः अब तक की 9 बड़ी बातें

7. नेपाल और भारत में भूकंप प्रभावितों के मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक दो आपात बैठकें कर चुके हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत सरकार के भिन्न मंत्रालयों से बड़े अफ़सरों का एक दल आज नेपाल जा सकता है.

8. यूरोपियन संघ ने नेपाल को 207 करोड़ रुपए की आपात सहयाता देने की घोषणा की है. इसराइली सेना राहतकर्मियों का एक दस्ता और बड़ी मात्रा में राहत सामग्री नेपाल भेज रही है.

9. फंसे हुए लोगों की पहचान और मदद के लिए गूगल ने पर्सन फ़ाइंडर और फ़ेसबुक ने सेफ़्टी चैक की सुविधा दी है.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk