काठमांडू, नेपाल (एएनआई)। नेपाल में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। सुबह 8:00 बजे तक पुलिस द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, 10 लोगों के लापता होने की सूचना है और 10 अन्य लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि देश भर में अब तक कम से कम 50 लोगों को बचाया गया है। बता दें कि भारी बारिश का खास असर नेपाल के 20 जिलों में देखने को मिल रहा है। नेपाल के गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया है कि ज्यादातर लोगों की मौतें भारी बारिश के बाद मकानों और अन्य इमारतों के ढहने से हुई हैं।

नेपाल में बाढ़ का कहर,24 घंटे में 21 लोगों की मौत

पुलिस और सैन्यकर्मी लोगों को रहे हैं निकाल

नेपाल के न्यूज चैनलों में यह दिखाया जा रहा है कि पुलिसकर्मी किस तरह से काठमांडू के कुछ हिस्सों में रबर की नावों के जरिये बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ यह भी दिखाया जा रहा है कि नेपाल में भारी बारिश के बाद बाद कई सड़कें बह गईं हैं। इसी बीच नेपाली सेना के प्रवक्ता बिग्यान देव पांडे ने कहा, 'हमने 150 से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला है और विभिन्न क्षेत्रों में बचाव के लिए स्टैंडबाय पर हैं। इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि नेपाल में बारिश इस सप्ताह के अंत तक जारी रहेगा।

नेपाल में बाढ़ का कहर,24 घंटे में 21 लोगों की मौत

International News inextlive from World News Desk