- बस स्टेशन के पास सड़क पर मिला लावारिस हाल

GORAKHPUR: आगरा से कमाकर नेपाल लौट रहे एक नेपाली युवक को जहरखुरानों ने ट्रेन में नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। पीडि़त युवक बस स्टेशन के पास स्थित पर्यटन ऑफिस के बाहर सड़क पर लावारिस हाल में मिला। सड़क पर अचेत हाल नेपाली युवक को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना भारत-नेपाल मैत्री संघ अध्यक्ष अनिल गुप्ता को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनिल गुप्ता ने पीडि़त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्र रहा कि उसकी जान बच गई। गुरुवार शाम होश में आने के बाद युवक की पहचान नेपाल निवासी 20 वर्षीय बसंत दरलामी के रूप में हुई। पीडि़त ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है।

40 हजार नकद व मोबाइल लूटा

नेपाल के असा खांची का रहने वाला बसंत दरलामी करीब चार साल से आगरा में ठेकेदार रविंद्र पांडेय के पास रहकर काम करता है। बुधवार को रविंद्र ने उसे घर जाने की छुट्टी दे दी। साथ ही 40 हजार रुपए नेपाल के अन्य मजदूरों का वेतन भी उसी के हाथों भेज दिया। बसंत के मुताबिक वह गोरखपुर आने वाली किसी ट्रेन में जनरल का टिकट लेकर बैठ गया। इस बीच ट्रेन में बैठे तीन-चार लोगों ने उसे अपनी बातों में उलझाकर दोस्ती कर ली और उसे एक लड्डू खाने को दिया। बसंत के मुताबिक लड्डू खाने के बाद उसे कुछ याद नहीं। जब होश आया तो वह अस्पताल में था। जहरखुरानों से उसे बेहोश कर उसके पास रखा 40 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। उधर भारत-नेपाल मैत्री संघ अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहरखुरान तो उसे लूटकर फरार हो गए, लेकिन ट्रेन के गोरखपुर पहुंचने के बाद जीआरपी ने उसे अपने क्षेत्र से बाहर बस स्टेशन के पास सड़क पर फेंक दिया। ट्रेन में लूटने वाले जहरखुरान भला उसे सड़क पर लाकर क्यों फेंकेंगे।