GORAKHPUR : एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मेंबर्स ने सैटर्डे को विरोध पखवाड़ा के अंतर्गत विरोध मार्च निकाला। महामंत्री केएल गुप्त के निर्देशन में नरमू के पदाधिकारियों और सैकड़ों रेल एंप्लाइज ने हाथों में झंडे लेकर डॉ। देबरॉय कमेटी की संस्तुतियों को रद्द करने के लिए नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन पर मार्च किया। उन्होंने सेंट्रल गवर्नमेंट को चेतावनी दी कि अगर कमेटी की रिपोर्ट पर अमल किया गया तो 23 नवंबर को सुबह 6 बजे से ऐतिहासिक हड़ताल की जाएगी। स्टेशन के एसी लाउंज से स्टार्ट हुआ यह विरोध मार्च पार्सल घर तक पहुंचा और स्टेशन मैनेजर ऑफिस के पास आकर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के मंत्री नवीन कुमार मिश्रा, प्रदीप धरदुबे, ओंकार सिंह और एसपी सिंह ने संबोधित किया। इससे पूर्व फ्राइडे को भी रेलवे स्टेशन, आईओडब्लू, आउट डोर इलेक्ट्रिक, ओल्ड वॉशिंग पिट लाइन, सिग्नल कारखाना, सीएचआई, मैकेनिकल वर्कशॉप, रेलवे कॉलोनी होते हुए आईओडब्लू डेयरी व रेलवे हॉस्पिटल के रास्ते प्रभात फेरी निकाली गई। इन सभी जगह पर गेट मीटिंग कर विरोध व्यक्त किया गया। इस दौरान रविंद्र श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी, दिलीप धरदुबे, हरिशचंद्र यादव, अतुल सिंह, सुभाष सिंह समेत बड़ी तादाद में यूनियन मेंबर्स मौजूद रहे।