मेरठ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की यूजीसी नेट की परीक्षा पांच नवंबर को है। इसके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने लगे हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने कई हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है।

 

ऑनलाइन दर्ज कराएं समस्या

यूजीसी नेट की परीक्षा 91 शहरों में होगी। मेरठ में भी नेट परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं। नेट के लिए जिन अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है, वह अपने एडमिट कार्ड सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट (http://cbsenet.nic.in/archive/root/login.aspx) से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में कोई दिक्कत है तो वह सीबीएसई के दिए नंबरों पर फोन भी कर सकते हैं। सीबीएसई की वेबसाइट पर 704239920, 7042399521, 7042399525, 7042399526 नंबर दिए गए हैं, इसके अलावा ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या को दर्ज करा सकते हैं।