- सिटी में 14 सेंटर पर हुई परीक्षा

- परीक्षा में शामिल होने थे 7477 परीक्षार्थी

आगरा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में 2030 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सिटी के 14 सेंटर पर दो पालियों में सम्पन्न हुई।

सवालों में उलझे परीक्षार्थी

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न-पत्र काफी कठिन था। काफी सवालों ने उन्हें उलझाया। दूसरी पाली की परीक्षा 1.30 बजे से शुरू हुई। आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज और सेंट जॉन्स कॉलेज सहित 14 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित हुई।

प्रवेश में हुई कठिनाई

जिन परीक्षार्थियों ने हार्ड कॉपी जमा नहीं की थी, उन्हें परीक्षा केन्द्र पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। प्रवेश पत्र पर फोटो सत्यापित कराकर पहुंचे परीक्षार्थियों को ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया था।