इस बार निगम का 5000 में से 1232 नंबर का दावा

स्वच्छता रैकिंग के लिए निगम ने पेश किया दावा

Meerut । स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए नगर निगम अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुका है। सर्वेक्षण के लिए नगर निगम ने इस बार 5000 में से 1232 नंबर का दावा कर जिसे निगम ने मंगलवार को शासन को पेश कर दिया। इस दावे के बाद अब निगम का पूरा जोर दावों को शतप्रतिशत लागू करने में है। जिसके तहत निगम ने अपने कूड़ा निस्तारण, वार्डो की सफाई, डोर टू डोर और ओडीएफ योजनाओं को शत प्रतिशत लागू कर दिया है।

सफाई पर नजर रखेंगे प्रतिनिधि

नगर के विभिन्न मोहल्लों और वार्डो की साफ सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसके लिए निगम द्वारा गठित 90 छात्रों के दल और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को दावा शासन को प्रस्तुत होने के बाद निगम की टीम समेत प्रतिनिधियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करना शुरु कर दिया।

दावों के अनुसार अब सभी बिंदुओं को तीन माह में पूरा किया जाएगा। ताकि रैकिंग में अच्छे अंक प्राप्त हो सकें। इसकी कवायद शुरु की जा चुकी है।

- मनोज त्रिपाठी, नोडल अधिकारी