- सभी प्रमंडलों में बनाए गए हैं एक-एक परीक्षा केंद्र

- दो पालियों में होगी परीक्षा, 100 सीटों पर होगा दाखिला

रांची : राज्य के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल नेतरहाट आवासीय स्कूल, लातेहार में दाखिले के लिए ली गई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। 29 जून को ली गई परीक्षा में 514 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसमें सफल छात्र मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा 21 जुलाई को प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालयों के एक-एक केंद्रों पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से 106, उत्तरी छोटानागपुर से 174, संताल परगना से 142, पलामू से 67 तथा कोल्हान प्रमंडल से 25 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

100 सीटों पर एडमिशन

इधर, सौ सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित होनेवाली मुख्य परीक्षा प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालयों में होगी जिनमें संबंधित जिले के छात्र परीक्षा शामिल होंगे। दक्षिणी छोटानागपुर के लिए मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, अपर बाजार रांची, उत्तरी छोटानागपुर के लिए राजकीय प्लस टू माध्यमिक स्कूल, हजारीबाग, संताल परगना के जिलों के लिए जिला स्कूल, दुमका, पलामू के लिए राजकीयकृत गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय, मेदिनीनगर तथा कोल्हान प्रमंडल के जिलों के लिए एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय, चाईबासा में केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से बारह बजे तक होगी। इसमें गणित, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह, दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न एक से तीन बजे तक होगी जिसमें हिन्दी एवं मानसिक योग्यता से प्रश्न पूछे जाएंगे।

---------------