ये है सबसे आसान पासवर्ड

हम सब के लिए ये बेहद अहम है कि हम एक ऐसा पासवर्ड रखें जो काफी मजबूत हो ताकि आसानी से हैक ना हो सके। पासवर्ड रखते वक्त हमें संख्या और अक्षरों दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से हैकरों का पासवर्ड का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। चौकाने वाली बात है कि आज के दौर में भी लोग पासवर्ड रखने में सावधानी नहीं बरतते हैं। कभी भी '123456' जैसा आसान पासवर्ड नहीं रखना चाहिए, लेकिन आज भी ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और ये बात स्पलैश डाटा कंपनी की स्टडी में सामने आई है।

ये '25 पासवर्ड' आपकी आईडी हैक करवा देगा

इन 25 पासवर्ड को कहे 'ना'

सुरक्षा उपकरण कंपनी Splash Data ने 25 पासवर्ड की एक ऐसी सूची जारी की है जिसके इस्तेमाल से आपकी आईडी खतरे में पड़ सकती हैं। कहां गया है कि गलती से भी अपना बर्थडे, गर्लफ्रेंड या बायफ्रेंड का नाम या कार नंबर जैसी चीजों को बतौर पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए। इसके अलावा इन 25 पासवर्ड 123456, password, 12345678, qwerty, 12345, 123456789, football, 1234, 1234567, baseball, 1234567890, abc123, 111111, 1111, 1qaz2wsx, dragon, master, monkey, letmein, login, princess, qwertyuiop, solo, starwars और abc को भूलकर भी ना लगाए क्योंकि इनके हैक होने की संभावना ज्यादा है।