- वाराणसी जोन के नये एडीजी पीवी रामाशास्त्री ने संभाला चार्ज

वाराणसी जोन के नए एडीजी पीवी रामाशास्त्री ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। दोपहर बाद वाराणसी

पहुंचे एडीजी ने कालभैरव, बाबा विश्वनाथ और संकटमोचन मंदिर में मत्था टेका। इसके बाद अपने कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने जोन की पुलिस को सख्त हिदायत दी कि अपराधियों को डराकर रखें, आम जनता को नहीं।

एडीजी ने कहा कि वाराणसी जोन की संवेदनशीलता से वह वाकिफ हैं और यहां के हालात का अध्ययन करने के बाद प्राथमिकताएं तय कर वर्क प्लान बनाया जाएगा। उन्होंने शासन और उच्चाधिकारियों के आदेशों को प्राथमिकता पर पूरा कराने पर जोर दिया। वाराणसी में टूरिस्ट थाने पर भी एडीजी ने दिलचस्पी दिखाई। कहा कि मातहतों के साथ बैठक के बाद इसका प्लान शासन को भेजा जाएगा। जोन के 10 जिलों के लगभग 200 थानों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर उन्होंने काम करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि जनशिकायतों को निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। 1989 बैच के आईपीएस अफसर पीवी रामाशास्त्री 1999-2000 में बलिया के एसपी रहे हैं। इलाहाबाद पीएचक्यू और जीआरपी में भी उनकी तैनाती रही है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में उन्होंने लंबे समय तक काम किया है।