गवर्नर डॉ सैयद अहमद ने रिम्स के नए ऑडिटोरियम का इनॉगरेशन किया. उनके साथ उनके सलाहकार के विजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी आरएस शर्मा भी मौजूद थे. 1000 लोगों के बैठने की क्षमतावाला रिम्स का नया ऑडिटोरियम लगभग सात करोड़ की लागत से बना है. इसके बनने में दो साल लगे और डबल स्टोरी यह ऑडिटोरियम सेंट्रली एसी है. इसमें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के साथ यामाहा का साउंड सिस्टम और प्रोजेक्टर लगा है.