ब्लैकबेरी के नये ओएस 10.3 की यूआई के स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. लीक पिक्चर्स जोनाब्लैकबैरी नाम के एक अंग्रेजी टेक ब्लाग पर पब्लिश हैं. इन पिक्चर्स से फोन के इंटरेक्टिव होने की उम्मीद है.

फेसऑफ फीचर बचायेगा बैटरी
ब्‍लैकबेरी के नए ओएस 10.3 की यूआई ईमेज लीकलीक पिक्चर्स के अनुसार ब्लैकबरी अपने नये स्मार्टफोन में फेसऑफ नाम से एक नया एप दे सकती है. यह एप फोन को एक फ्लैट जगह पर रखते ही फोन के पावर सेवर मोड को ऑन कर देगा और उठाते ही होम स्क्रीन को ऑन कर देगा.
यह फोन रेड और ब्लैक थीम का नया कीबोर्ड भी प्रोवाइड करा सकती है.

अब कैमरा सिखायगा फोटोग्राफी
नये ब्लैकबेरी में अल्ट्रामॉडर्न कैमरे के होने की पासिबिलिटी है. यह फोन आपको बतायेगा कि अच्छी फोटो क्लिक करने के लिये कब कौन सा फीचर यूज करना है. जानकारों का मानना है कि यह फोन 720p के वीडियो 30 फ्रेम पर सेकेंड और 60 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड में शूट कर सकता है. सेल्फी क्लिक करने के लिये एक टाइमर भी एड हो सकता है.

कम्पनी बना रही है वर्चुअल असिसटेंट फीचर!
पिक्चर्स को देख्ाने से लगता है कि ब्लैकबेरी ओएस 10 के लिए एक वर्चुअल असिस्टेंट बना रही है. जानकारों का मानना है कि सैमसंग, एप्पल, और सोनी से टक्कर लेने के लिये ब्लैकबेरी वॉइस बेस्ड असिस्टेंट डेवलप कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नया फीचर स्मार्टसर्च की तरह काम करेगा.

बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरियंस
लीक पिक्चर्स को देख्ाने से पता चलता है कि फोन का ब्राउजिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर हो सकता है. नये एप के साथ ब्राउजिंग विंडो को मिनीमाइज करना और मैक्सीमाइज करना आसान हो सकता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk