-बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंचते ही लोगों ने ली ट्रेन की तस्वीरें

-113 मिनट में पहुंची बरेली सिटी, 18 मिनट हॉल्ट पर खड़ी रही

BAREILLY:

बरेली-पीलीभीत के बीच नए ब्रॉडगेज रूट पर मुसाफिरों के लिए ट्रेन संचालन वेडनसडे से शुरू हो गया है। वेडनसडे को पीलीभीत से बरेली सिटी के लिए पहली पैसेंजर ट्रेन चलाने की शुरुआत हो गई। नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु और पीलीभीत से केन्द्रीय महिला एव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने नए ब्रॉडगेज ट्रैक का लोकार्पण किया। वहीं शाम 4.35 बजे स्पेशल ट्रेन 55382 पीलीभीत-भोजीपुरा-बरेली सिटी पैसेंजर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुसाफिरों ने लिया मजा

वेडनसडे को एनईआर की ओर से ब्रॉडगेज के इनॉग्रेशन पर चलाई गई स्पेशल ट्रेन का मुसाफिरों ने खूब मजा लिया। कई मुसाफिर महज घूमने के शौक से स्पेशल ट्रेन में सवार हो गए। पैसेंजर ट्रेन 113 मिनट में अपना सफर पूरा कर शाम 6.32 बजे बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान ट्रैफिक के चलते गेट समय पर बंद न किए जाने से भोजीपुरा में 8 मिनट और इज्जतनगर में 10 मिनट समेत कुल 18 मिनट तक ट्रेन हॉल्ट पर ही खड़ी रही।

आज से 5 जोड़ी ट्रेने चलेंगी

एनईआर के 102 किमी। लंबे मीटर गेज भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर रूट को ब्रॉडगेज में बदला जा रहा है। 450 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में भोजीपुरा-पीलीभीत रूट का 39 किमी लंबा ट्रैक ब्रॉडगेज में बदला जा चुका है। इस प्रोजेक्ट में 45 छोटे व 7 बड़े पुल, 24 लेवल क्रॉसिंग, 5 क्रॉसिंग और 2 हॉल्ट स्टेशन हैं। वेडनसडे को स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बाद थर्सडे से इस नए ब्रॉडगेज रूट पर 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

---------------------------

पीलीभीत से दिल्ली बस से जाना था। लेकिन नए रूट के इनॉग्रेशन के चलते स्पेशल ट्रेन में बैठकर बरेली तक आ गया हूं। ट्रेन का सफर मजेदार रहा। - जुनैद कुरैशी, सर्विस पर्सन

कानपुर जाने के लिए सीधी बस थी। लेकिन स्पेशल ट्रेन में बैठने के लिए बरेली तक आ गया। बस से 48 रुपए लगते हैं, ट्रेन से 15 रुपए में पहुंच गया। - प्रवेश कुमार, इंजीनियर

पति बरेली में बैंक मं जॉब करते हैं। पहली ट्रेन में बैठने व घूमने के लिए ही परिजनों संग स्पेशल ट्रेन में बैठ गए। वापस कार से पीलीभीत जा रहे हैं। - सिंपल, हाउसवाइफ