ऐसी है जानकारी
जानकारी दी गई है कि यह बीएसएफ का सुपरकिंग विमान था। ये आठ सीटर विमान दिल्ली से रांची की ओर जा रहा था। बताया गया है कि ग्राउंड कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया। इसको लेकर माना ये भी जा रहा है कि इसी वजह से प्लेन क्रैश हुआ है। विमान बीएसएफ के तकनीकि स्टाफ को रांची लेकर जा रहा था।

पायलट को हुआ था दिक्कत का अहसास
सूत्रों से मिली अब तक की जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि आठ सीटर इस प्लेन में करीब 10 से 12 लोग सवार थे। बताया ये भी गया है कि पायलट को विमान में तकनीकी दिक्कत का अहसास हुआ था। इस वजह से उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की भी इजाजत मांग ली थी। इसपर पायलट को इसकी इजाजत दे भी दी गई थी, लेकिन इससे पहले कि वह प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करा पाता, ये हादसा हो गया।

ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद कारण होगा साफ
अभी फिलहाल पूरी तरह से हादसे में हताहत हुए अन्य लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। ये नहीं पता चल सका है कि मकान में रहने वाले लोगों को भी कोई नुकसान हुआ है या नहीं। इसके साथ ही प्लेन क्रैश होने की वजह भी अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है। इसको लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी में ऐसा हुआ है। प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही ये बात पूरी तरह से साफ हो सकेगी।

मजदूर भी हुए गंभीर रूप से घायल
घटनास्थल को लेकर इस बात की भी जानकारी मिली है कि वहीं आसपास कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे। उनपर भी विमान का कुछ मलबा गिरा है। इससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनको इलाज के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ मजदूरों की तो हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

inextlive from India News Desk


 

National News inextlive from India News Desk