2.30 तक बंद रहेगी मेट्रो
जानकारी है कि होली के दिन दोपहर ढाई बजे तक दिल्ली में मेट्रो सेवा को बंद रखा जाएगा। वहीं मेट्रो फीडर बसों का परिचालन पूरे दिन बंद रहेगा। ऐसे में कहीं आने-जाने के लिए लोगों को या तो किसी अन्य साधन की तलाश करनी होगी या फिर अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करना होगा।

DMRC का ये है कहना
इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का कहना है कि 24 मार्च को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर दोपहर 2.30 बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसके इतर दो बजे तक दिल्ली परिवहन निगम की बसें भी नहीं चलेंगी।

ऐसे बदली सेवाएं
बताते चलें कि सामान्य दिनों में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह करीब 4.45 बजे मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाता है। अन्य सभी लाइनों पर भी सुबह करीब छह बजे से सेवाएं शुरू हो जाती हैं। वहीं इन नियमों में फेरबदल करते हुए मेट्रो कर्मचारियों को दोपहर तक का अवकाश दिया गया है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk