हैदराबाद का पांजागट्टा दुनिया का आठवां सबसे महंगा बाजार

कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट ‘मेन स्ट्रीट्स एक्रास दि वर्ल्ड, 2013’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस मार्केट में साल भर पहले जून में प्रति वर्ग फुट रेंट 1,250 रुपये था. हैदराबाद का पांजागट्टा 29 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ दुनिया की सूची में 8वें नंबर पर रहा. दिल्ली का ही साउथ एक्सटेंशन 20 फीसदी किराया बढ़ोतरी के साथ दुनिया का 17वां सबसे महंगा मार्केट है.

मास्को के कुतुजोवस्की प्रासपेक्ट सबसे महंगा

42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मास्को स्थित कुतुजोवस्की प्रासपेक्ट सबसे महंगा बाजार रहा. कुशमैन एंड वेकफील्ड के मुताबिक ‘सबसे महंगे खुदरा स्थलों की वैश्विक रैंकिंग में नई दिल्ली स्थित खान मार्केट विश्व का 28वां सबसे महंगा खुदरा स्थल रहा और इसने भारत में सबसे महंगे खुदरा स्थल का तमगा बरकरार रखा.’

डालर ने घटाई शान

डालर के मुकाबले रुपया में नरमी के चलते खान मार्केट की रैंकिंग दो पायदान नीचे खिसक आई. यह पिछले साल 28वें नंबर पर था. हांगकांग का काजवे बे विश्व का सबसे महंगा खुदरा स्थल रहा, जबकि दूसरा सबसे महंगा स्थल न्यूयार्क का फिफ्थ एवेन्यू रहा.

Business News inextlive from Business News Desk