मनुष्यों पर भी सफल
जानकारी के मुताबिक कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेडिकल सेंटर में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई दवा की खोज की है। जिससे अब गंजेपन दंश झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। उनके सिर पर भी आसानी से बाल उग सकेंगें। इसके लिए उन्होंने चूहों के बाल उगाने के बाद दावा किया है। इस संबंध में वैज्ञानिक डॉक्टर क्रिस्टियानो का कहना है कि इस दवा का अविष्कार करने के लिए उन्होंने चूहों का इस्तेमाल किया। उनका कहना है चूहों पर किए सफल परीक्षण से यह साफ हो गया है कि यह मनुष्यों पर भी सफल हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले दो चूहों के शरीर पर यह दवा उस जगह लगाई गई। जिसमें एक चूहा जिसके बाल थे और एक जिसके बाल नहीं। इसके बाद करीब 3 सप्ताह बाद इन चूहों में परिणाम साफ दिखने लगे।

संभव है गंजे सिर पर बाल! चूहों पर प्रयोग सफल,जगी उम्‍मीद

10 दिन में ग्रोथ
वैज्ञानिक डॉक्टर क्रिस्टियानो का कहना है यह दवा जो ग्रोविंग प्रॉसेस को बढा़ने में कारगर साबित हुई। 3 सप्ताह बाद देखा गया कि जिस चूहे के बाल पूरी तरह से उग आए। जिससे वैज्ञानिकों का कहना है कि इन चूहों पर परीक्षण के बाद यह तो साफ हो गया है कि यह दवा उस जगह ही कारगर साबित होगी जिस जगह पर किन्ही अवरोधकों की वजह से बाल नहीं उगे हैं। जिससे अब मनुष्यों के भी बाल उगाए जा सकेंगे। इसके साथ यह भी साफ है कि मनुष्यों में यह दवा 5 दिन लगाने के बाद 10 दिन में बालों की ग्रोथ शुरू हो जाएगी। हालांकि इसके साथ ही अभी वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि अगर अभी यह दवा इन चूहों पर आगे और तेजी से सफल नहीं होगी तो इस दिशा में काम किया जाएगा। इस शोध को फिलहाल बालों पर शोध करने वाले शोधकर्ताओं ने भी माना है।

inextlive from World News Desk

courtesy mail online

International News inextlive from World News Desk