एक ही काउंटर से हो सकेंगे सभी काम

सीआईएस साफ्टवेयर से अपडेट होंगे शहर के सभी डाकघर

Meerut। शहर के सभी डाकघरों को सीआईएस (कोर इंटीग्रशन सिस्टम) से जोड़े जाने का काम शुक्रवार को शुरू कर दिया गया।

3 जुलाई तक काम नहीं

डाकघरों में सॉफ्टवेयर अपडेशन के कारण तीन जुलाई तक काम बाधित रहेगा।

सुविधा में होगा सुधार

डाकघरों में सीआईएस को जोड़ने से सुविधाओं में सुधार होगा। ग्राहक को एक ही कांउटर से सारी सुविधाएं मिल सकेंगी।

वर्जन

सीआईएस से डाकघरों में काफी बदलाव होगा। इस सुविधा का लाभ जुलाई से मिलने लगेगा।

पीडी रेंगर, डाक अधीक्षक

नई सुविधा से आम लोगों को काफी लाभ मिल सकता है। किसी को रजिस्ट्री और पैसे दोनों जमा करने होते थे, तो दो बार लाइन में लगना पड़ता था।

मुकेश

डाक विभाग द्वारा बहुत ही अच्छा किया गया है। एक ही काउंटर से सभी काम करने से समय की बचत के साथ काम भी जल्दी होगा।

देवेंद्र

ये होगा फायदा

- आर्टिकल स्कैनिंग का झंझट नहीं।

- स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री जल्दी पहुंचेंगी।

- डाकघरों की कार्य व्यवस्था सुधरेगी।