मानसून सीजन में फ्राइडे फीवर पटनाइट्स पर चढ़ा हुआ था। शहर के दो मेन सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में और दोनों ही हाउसफुल। टक्कर थी बुढ़ापे में भी जवानों को टक्कर दे रहे बिग बी की फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' और मामा आमिर खान की तरह सुपर स्टार बनने की कोशिश में लगे इमरान खान की मूवी 'देल्ही बेली' की।

किसी को भाया बिग बी का यंग मैन रूप, तो किसी को आमिर की 'गाली-वाली'

पहली फिल्म के साथ अमिताभ का नाम जुड़ा होना ही पब्लिसिटी के लिए काफी था, तो 'देल्ही बेली' की कंट्रोवर्सियल पब्लिसिटी ने उसे हफ्तों से सबकी जुबान पर चढ़ा दिया था। 'देल्ही बेली' पूरी तरह यूथ के लिए ओरिएंटेड मूवी थी, तो 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' उमर की सीमाएं तोडऩे की जद्दोजहद। दोनों ही अपनी-अपनी कोशिश में सफल रहे। कम से कम पहले दिन तो यही लगा। सिनेमाघर के आगे हाउसफुल का बोर्ड और फिल्म देखकर निकलने वाले व्यूअर्स के चेहरे पर मुस्कान, यही रहा दोनों फिल्मों का हाल।

देल्ही बेली
लगभग 90 परसेंट मूवी इंगलिश में। बोल्ड डायलॉग, बोल्ड गाने वाली बोल्ड मूवी देल्ही बेली पटनाइट्स यूथ को भाई। 'डी के बोस' गाने से लेकर आमिर खान पर फिल्माया 'आई हेट यू' फिल्म के एडिशनल एंटरटेनमेंट रहे। वहीं, पूरी फिल्म के बिंदास अंदाज ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा। फिल्म के बारे में राहुल बताते हैं कि इसका बिंदासपन सबसे अच्छा है, कंप्लीट एंटरटेनिंग मूवी है। वहीं, मिली सरकार ने बताया कि फिल्म रियली बहुत अच्छी है। आमिर खान की मूवी मस्त होती ही है।

बुड्ढा होगा तेरा बाप
हार्ले डेविड्सन पर अमिताभ को सवारी करते देखना अपने आप में एक एक्साइटिंग मोमेंट है। फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' एक बार फिर आपको 70 के दशक के एंग्री यंग मैन से मुलाकात कराती है। वर्षों बाद कंप्लीट एक्शन हीरो के कैरेक्टर में अमिताभ सब पर भारी पड़े हैं। फस्र्ट शो देखने वाली राधिका बताती हैं कि अमिताभ का यह रूप वर्षों बाद दिखा है। एंटरटेनिंग और एक्साइटिंग मूवी है। रियंका रॉय कहती हैं कि बिग बी की उम्र ज्यों-ज्यों बढ़ती जा रही है, उनकी एक्टिंग में और भी निखार आ रहा है।