सात लाख 18 हजार व्हीकल्स रिकॉल

जनरल मोटर्स ने अमेरिका में लगभग 7 लाख 18 हजार व्हीकल्स को रिकॉल कर लिया है. इन गाडि़यों में शेवरले कैमारो, ब्युइक रीगल, शेवरले इम्पाला,शेवरले कैपराइस और शेवरले मालिबू के लाखों यूनिट्स शामिल हैं. इन व्हीकल्स में स्टेयरिंग व्हील एडजस्टमेंट, सीट एडजस्टमेंट और बैक लाइट इंडिकेटर जैसी समस्याएं आई हैं.

सीट होती है अपने आप ऊपर-नीचे

जीएम ने वर्ष 2010 से 2012 के बीच में शेवरले कैमारो और 2011-12 के बीच में ब्युइक रीगल कार बनाई थी. इस कार में सीट एडजस्टमेंट फीचर अवेलेबल था जो अक्सर फेल हो जाता है. दरअसल सीट को एडजस्ट करने के लिए कंपनी ने एक बोल्ट लगाया था जिसके निकलने पर सीट अपने आप ऊपर नीचे होने लगती है. गौरतलब है कि इस प्रॉब्लम से तीन लोग एक्सीडेंट का शिकार हो चुके हैं. इसलिए कंपनी इन मॉडल्स के 414333 वाहनों को रिकॉल कर रही है. पॉवर स्टियरिंग होता था खराब

जीएम ने कहा कि शेवरले इम्पाला में पॉवर स्टियरिंग के खराब होने की सूचना मिली है जिसकी वजह से एक एक्सीडेंट भी हो चुका है. इसलिए कंपनी 57252 कारें वापस मंगा रही है. इसके अलावा शेवरले कैपराइस कारों में सीट हुक की अधूरी वेल्डिंग की प्रॉब्लम पाई गई है और कार के 1.24 लाख मॉडल्स को रीकॉल किया जा रहा है. ब्युइक रीगल और शेवरले मालिबू में बैक लाइट इंडिकेटर की समस्या है जिसके कारण 120426 कारों को रिकॉल किया गया है. इन कारों में एक्सीडेंट कराने लायक प्रॉब्लम्स को देखते हुए जनरल मोटर्स ने इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को वापस मांगा है.

Business News inextlive from Business News Desk