नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत की प्रसिद्ध महिला मुक्काबाज मैरी कॉम ने पिछले साल छठे विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। अब वह इस खिताब के चलते इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गईं हैं। हाल ही में अपडेट हुई एआईबीए की रैंकिंग में मैरीकॉम को 46 किग्रा वजन वर्ग में 1700 अंक के साथ पहले पायदान पर रखा गया है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में मैरी ने दिल्ली में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में 46 किग्रा भार वर्ग की श्रेणी में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया था। अब मैरी को 2020 ओलंपिक जीतने के लिए सीधे 51 किग्रा के वर्ग में खेलना होगा क्योंकि 48 किग्रा को फिलहाल वजन वर्ग में सम्मिलित नहीं किया गया है।

लिस्ट में इस पोजीशन पर अन्य भारतीय
इसके अलावा एआईबीए की वर्ल्ड रैंकिंग सूची में अन्य भारतीयों में, पिंकी जांगड़ा को 51 किग्रा श्रेणी की लिस्ट में आठवें स्थान पर रखा गया है। इसके बाद एशियाई रजत पदक विजेता मनीषा मौन 54 किग्रा वर्ग में इसी स्थान पर काबिज हैं। पूर्व विश्व रजत-पदक विजेता सोनिया लाथेर को 57 किग्रा डिवीजन में दूसरे स्थान पर रखा गया है, हालांकि इस खेल में उन्होंने पिछले साल अच्छा परफॉर्म नहीं किया था। कुछ ही दिन पहले नेशनल चैंपियन का ताज पहनने वाली विश्व कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर 64 किग्रा भार वर्ग में चौथे स्थान पर हैं, जबकि पूर्व विश्व चैंपियन एल सरिता देवी 16वें पोजीशन पर हैं। इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक विजेता और विश्व की कांस्य-विजेता लवलीना बोरगोहैन ने 69 किग्रा वर्ग में पांचवां स्थान हासिल किया है। पुरुषों की रैंकिंग अभी तक अपडेट नहीं की गई है।

महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार छठी बार मैरी कॉम ने हासिल किया गोल्ड