RANCHI : सदर हॉस्पिटल में मरीजों को अब एक्सरे रिपोर्ट लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। एक्सरे के बाद मरीज को हाथों-हाथ रिपोर्ट दे दी जाएगी, ताकि उसके इलाज में इस वजह से विलंब नहीं हो। इसके लिए हॉस्पिटल के सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग में डेढ़ करोड़ की लागत वाली हाई क्वालिटी की नई एक्सरे मशीन लगाई जा रही है। इस मशीन से एक्सरे की क्वालिटी भी बेहतर होगी और रिपोर्ट भी तुरंत मिल जाएगी।

10 साल पुरानी है मशीन

सदर में इलाज के लिए मरीजों का एक्सरे फिलहाल दस साल पुरानी एक्सरे मशीन से किया जा रहा है। इतना ही नहीं, आए दिन यह मशीन खराब हो जाती है। हॉस्पिटल प्रबंधन भी मशीन का मेंटेनेंस नहीं करा रहा है। रिपोर्ट क्लियर नहीं होने की वजह से मरीजों का इलाज भी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। कई बार तो प्लेट की गड़बड़ी से बीमारी भी पकड़ में नहीं आ रही है।

80 रुपए में ही होगा एक्सरे

हाई क्वालिटी की नई एक्सरे मशीन लगाए जाने के बाद भी मरीजों का सरकारी दर पर किया जाएगा। यहां मरीजों का एक्सरे 80 रुपए में किया जाएगा। इसके अलावा और भी कई तरह के एक्सरे की सुविधा मरीजों को सदर हास्पिटल में मिलेगी।