-देर से प्रिंट होने के कारण हाईस्कूल की मार्कशीट्स अटकी

<-देर से प्रिंट होने के कारण हाईस्कूल की मार्कशीट्स अटकी

BAREILLY: BAREILLY: यूपी बोर्ड में लेटलतीफी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। स्कूल खुलने को हैं और अब तक स्टूडेंट्स को हाईस्कूल की मार्कशीट नहीं मिली है। वहीं स्टूडेंट्स को टेंशन है कि, बिना मार्कशीट के उन्हें अगले क्लास में कैसे एडमिशन मिलेगा।

दो हफ्ते बाद मिलेगी मार्कशीट

स्कूलों को इंटरमीडिएट की मार्कशीट मिल चुकी हैं, लेकिन हाईस्कूल की मार्कशीट के बारे में डीआईओएस विभाग को कोई जानकारी नहीं है। क्षेत्रीय कार्यालय से जानकारी मिली है कि देर से प्रिंट होने के कारण हाईस्कूल की मार्कशीट अटकी हुई है। अगले हफ्ते से पैकेट बनाकर डिस्ट्रीब्यूट करने का काम शुरू होगा। इस हिसाब से दो हफ्ते बाद ये मार्कशीट स्टूडेंट्स तक पहुंच सकेंगी।

मंडे से मार्कशीट के पैकेट तैयार करके सभी जिलों को भेजे जाने का काम शुरू हो जाएगा। हमें प्रिंटिंग फर्म से ये मार्कशीट देर से मिली, स्कूल खुलने वाले हैं इसलिए कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द मार्कशीट छात्रों को मिल जाएं।

- संजय उपाध्याय, क्षेत्रीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद