कीमत 4.42 लाख से शुरू
दिल्ली में इसकी कीमत 4.42 लाख रुपए से लेकर 6.95 लाख रुपए के बीच है. आपको बताते चलें कि कंपनी ने पहली बार स्विफ्ट मॉडल मई, 2005 में बाजार में उतारा था. नए वर्जन के पेट्रोल और डीजल, दोनों वर्जन पेश किए गए हैं. एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (ब्रिकी) आरएस कलसी ने एक बयान में कहा है कि नई स्विफ्ट ईंधन खपत के लिहाज से 10 प्रतिशत किफायती है. इसमें कई अन्य फीचर भी जोड़े गए हैं. कंपनी अब तक 12 लाख से अधिक स्विफ्ट कारें बेच चुकी है.

अप्रैल में स्विफ्ट डिजायर को लिया था वापस
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बड़ी संख्या में स्विफ्ट डिजायर कारों को वापस लिया था . कंपनी ने करीब 1.5 लाख कारों का रिकॉल किया था. गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2013-14 में बनी स्विफ्ट डिजायर के फ्यूल नेकफिलर में खराबी की शिकायतों के बाद कंपनी ने कार वापसी का फैसला लिया था. हालांकि स्विफ्ट डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे नंबर पर है. फ्यूल नेकफिलर, पेट्रोल टैंक से जुड़ा होता है. डीलरों के पास प्रभावित कारें अब भी मौजूद हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk