- नूतन राजधानी सर्किल का ऑफिस जीपीओ में होगा शिफ्ट

- स्टैंडिंग कमेटी ने गवर्नमेंट को भेजा प्रपोजल

PATNA: हार्डिग रोड स्थित नूतन राजधानी सर्किल ऑफिस को निगम का मुख्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए स्टैंडिंग कमिटी ने गवर्नमेंट को प्रपोजल भेज दिया है। इस दौरान नूतन राजधानी सर्किल का ऑफिस निगम के पुराने ऑफिस जीपीओ में शिफ्ट कर दिया जाएगा। मौर्यालोक स्थित निगम मुख्यालय में मेयर की अध्यक्षता में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया, साथ ही अब हर सर्किल में दस-दस लाख रुपए एग्जीक्यूटिव को दिया जाएगा, ताकि वो अपने सर्किल में हर-छोटे बड़े काम आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा दिनकर गोलंबर के पास बने तीन अवैद्य दुकान को तोड़ने का भी आदेश दिया गया है।

भूकंप राहत में स्टैंडिंग कमेटी मेंबर ने दी राशि

इसके अलावा हर वार्ड के लिए पचास-पचास लाख की राशि को लेकर दो दिनों में निगम कमिश्नर की ओर से लेटर जारी कर दिया जाएगा। तो वहीं मेयर सहित स्टैंडिंग कमेटी मेंबर ने अपने साल भर मिलने वाली मानदेय राशि भूकंप पीडि़तों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का भी फैसला लिया है। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर अफजल इमाम सहित तमाम मेंबर, निगम कमिश्नर सहित ऑफिसर मौजूद थे।