-अब बीआरडी के बहुरेंगे दिन

-पांच करोड़ की लागत से चकाचक होगा बीआरडी मेडिकल कॉलेज

GORAKHPUR:

बीआरडी मेडिकल कॉलेज मे नया ओपीडी ब्लॉक बनेगा। इसकी लागत पांच करोड़ रुपये आएगी। इसमें पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। शासन ने दो करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है।

इस ब्लॉक में ओपीडी पर्चा काउंटर के साथ ही जेनरिक दवा का स्टोर अमृत फार्मेसी होगा। इसके अलावा इसमें कैंटीन की भी सुविधा मरीजों को मिलेगी। ओपीडी में इंतजार कर रहे मरीजों के लिए वेटिंग हाल भी बनेगा। महिलाओं एवं पुरूषों के लिए प्रसाधन भी बनेगा।

शासन ने दी हरी झंडी

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नए ओपीडी ब्लॉक के निर्माण का प्रपोजल भेजा था। इस प्रपोजल को शासन ने सैद्धांतिक रूप से हरी झंडी दे दी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा-शिक्षा डॉ। रजनीश दूबे ने महानिदेशक को पत्र लिखा। शासन ने इसके निर्माण के लिए पहली किश्त जारी कर दी है।

आई वार्ड को मिला एक करोड़ 79 लाख

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आई वार्ड के भी दिन बहुरने वाले हैं। शासन ने साढ़े तीन करोड़ रुपये से आई वार्ड की दशा सुधारने का निर्णय लिया है। इसकी पहली किश्त के रूप में एक करोड़ 79 लाख रुपये प्रमुख सचिव ने जारी कर दिया है।