छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : चक्रधरपुर व टाटानगर स्टेशनों के बीच एक महीने के भीतर एक नई पैसेंजर ट्रेन चलेगी। नई ट्रेन को चलाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मिसयल विभाग ने दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता के पास प्रस्ताव भेजा है। रेलवे की मानें तो आद्रा पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन सुबह करीब साढे़ नौ बजे चक्रधरपुर पहुंच जाती है। इसके बाद आद्रा पैंसजर का रैक चक्रधरपुर यार्ड में करीब पांच घंटे तक खड़ा रहता है। यही रैक शाम 5 बजे चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा पैसेंजर बन चलती है। इसलिए प्रायोगिक तौर पर आद्रा पैसेंजर के रैक को चक्रधरपुर से टाटानगर स्टेशनों के बीच चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय भेजा है।

लगाएगी एक फेरा

जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर आद्रा पैसेंजर ट्रेन की रैक को चक्रधपुर व टाटानगर स्टेशनों के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन बना कर चलाया जाएगा। नई ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन से सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच टाटानगर के लिए रवाना होगी। वही टाटानगर स्टेशन नई ट्रेन दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच खुलेगी और चक्रधरपुर पहुंचेगी। नई पैसेंजर ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर से टाटानगर स्टेशनों के बीच आने वाली सभी स्टेशनों में दिया जाएगा।

डेली पैसेंजर्स व स्टूडेंट्स को फायदा

इस नई पैसेंजर ट्रेन के चलने से बड़ाबांबो, राजखरसंवा, महालीमुरूप, सीनी, गम्हरिया, आदित्यपुर एवं टाटानगर जाने व आने वाले डेली पैसेंजर, विद्याíथयों, रेलर्किमयों को काफी सुविधा मिलेगी। ज्ञात हो कि हाल के दिनों में रेलवे ने तीन महीने के प्रायोगिक तौर पर चक्रधरपु से चाईबासा के बीच प्रतिदिन एक पैसेंजर ट्रेन रात को चलाना आरंभ किया है।