नया साल, नया अंदाज

मोतीझील में केडीए का चिल्ड्रेन पार्क और इससे सटा म्यूजिकल फाउंटेन पार्क है। करीब 2.5 एकड़ में फैले म्यूजिकल फाउंटेन पार्क को एक दशक पहले बनाया गया था। उस समय स्वरलहरियों के साथ झूमते-नाचते फाउंटेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी। लोग फैमिली के साथ इंज्वॉय करने पहुंचते थे। लेकिन लम्बे अर्से से  ये फाउंटेन खराब पड़ा हुआ है। खराब होने के बाद ही केडीए म्यूजिकल फाउन्टेन पार्क की बुकिंग मैरिज फंक्शन के लिए करने लगा।

फिर सुनाई पड़ेगी स्वरलहरी

बेहतरीन लोकेशन में होने की वजह से म्यूजिक पार्क की बुकिंग की लाइन लग गई। करीब 6 महीने पहले एक बार फिर म्यूजिकल फाउन्टेन पार्क रेनोवेट करने की कवायद शुरू हुई। बंगलुरू की कम्पनी ने प्रोजेक्ट बनाया। जिसमें नए सिरे से म्यूजिकल फाउन्टेन बनाने के साथ लेजर शो और सिटिंग अरेजमेंट, पार्किंग आदि वर्क भी शामिल हैैं।

बनेगा थीम पार्क

म्यूजिकल फाउन्टेन पार्क ही नहीं इससे सटे 5 एकड़ के जापानी गार्डेन को भी रेनोवेट करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। केडीए ने म्यूजिकल फाउन्टेन पार्क और जापानी गार्डेन के अलग-अलग हिस्से को मिलाकर एकसाथ डेवलप करने जा रहा है। म्यूजिकल फाउन्टेन, लेजर शो के अलावा शेष बचे हिस्से में चिल्ड्रेन पार्क, एम्पीथियेटर, वाटर बॉडी, वोटिंग, लैंड स्केपिंग, फूडस्टॉल आदि होगा। इसका पूरा खाका केडीए ऑफिसर्स खींच चुके हैैं

एग्र्रीमेंट किया साइन

आने वाले नए साल की शुरुआत में पहले म्यूजिकल फाउन्टेन पार्क को रेनोवेट किया जाएगा। इसके लिए केडीए ऑफिसर्स ने एग्र्रीमेंट कर लिया है। टेंडर पहले ही हो चुके हैं। केडीए के जोनल इंजीनियर बलदेव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि रेनोवेशन का काम नए साल के शुरुआती दिनों में शुरू हो जाएगा। इसी वजह से मैरिज फंक्शन आदि के लिए म्यूजिकल फाउन्टेन की बुकिंग बन्द की जा चुकी है। केडीए के टाउन प्लानर आशीष शिवपुरी ने बताया कि करीब 3.5 करोड़ से म्यूजिकल फाउन्टेन, लेजर शो आदि वर्क होंगे। इसके लिए एग्र्रीमेंट हो गया है।