यूरोपियन एस्ट्रोनामर्स ने अमेरिका में एक प्रेस कान्फ्रेंस करके इस ग्रह (HD85512b) और 50 और नये प्लैनेट्स की खोज का दावा किया है. इस प्लैनेट के धरती की तरह पथरीले और कठोर होने की पॉसिबिलिटी ज्यादा है. इसके पहले जो प्लैनेट खोजे गये थे उनमें से अधिकतर दहकती गैस के गुब्बारे ही थे और इससे वहां लाइफ होने की कोई भी पॉसिबिलिटी काफी कम हो जाती थी. 

गोल्डी लॉक्स जोन में है यह new Planet

शायद इस नए planet पर हो life

बताया जा रहा है कि इस ग्रह पर जिस तरह की गर्मी और स्टिकी कंडीशन है उससे इंसान के वहां होने की पॉसिबिलिटी थोड़ी कम है. इसके बावजूद रिसर्चर्स इसे गोल्डीलॉक्स जोन मे रखते हैं. इस जोन से साइंटिस्ट का मतलब एक ऐसे माहौल से है जहां न जरूरत से ज्यादा गर्मी है और न ही खतनाक ठंड. गोल्डीलॉक्स जोन में हमारी धरती भी आती है क्यूंकि यह न तो बहुत ठंडी है न ही गर्म. मजे की बात यह है कि पूरी धरती भी गोल्डीलॉक्स जोन में नहीं आती है.

नासा की वेबसाइट के मुताबिक “Goldilocks” refers to an exoplanet whose temperatures are “not too cold, not too hot, but just right” to maintain water and support Earth-like life.

शायद इस नए planet पर हो life

धरती से बड़ा है यह planet

HD85512b प्लैनेट धरती से 3.6 गुना ज्यादा भारी है और इसका टेंप्रेचर 30C से 50C है. HD85512b पर गुरूत्लाकर्षण भी धरती के मुकाबले 1.4 गुना ज्यादा है. इसकी धरती से दूरी लगभग 35 प्रकाश वर्ष है. आपको बताते चलें कि एस्ट्रोनामी में एक प्रकाश वर्ष का मतलब होता है पूरे 9,460,730,472,580.800 किलोमीटर.  

International News inextlive from World News Desk