aditya.jha@inext.co.in

PATNA : रेलवे ने दानापुर स्टेशन को नए प्लेटफॉर्म का सौगात दिया है। इसके लिए रेलवे ने रूपरेखा तैयार कर लिया है। चार करोड़ की लागत से बनने वाले प्लेटफार्म नंबर छह पर यात्री सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। नए प्लेटफॉर्म के बन जाने से न सिर्फ स्टेशन के यात्रियों को फायदा होगा बल्कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के खाली नहीं होने से आउटर पर खड़ी रहने वाली ट्रेनें भी समय से संचालित होने लगेंगी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की स्पेशल स्टोरी में पढि़ए प्लेटफॉर्म निमार्ण होने से यात्रियों को कैसे होगा फायदा

कम होगा स्टेशन का दबाव

दानापुर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों की संख्या को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर छह बनाने का निर्णय लिया गया है। इस प्लेटफॉर्म के बनने से स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम होगा। रेलवे के आला अधिकारियों की माने तो जल्द ही नए प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण होगा। जिससे दिव्यांग और महिला यात्रियों को सहुलियत होगी।