आनंद कुलकर्णी ने संभाला जिले के SSP का चार्ज

पब्लिक से बेहतर तालमेल और कानून व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता

ALLAHABAD: आनंद कुलकर्णी ने शुक्रवार को जिले के कप्तान की कमान संभाल ली। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार और पब्लिक व पुलिस के बीच आपसी तालमेल को अपनी प्राथमिकता बताया। मूलरूप से महाराष्ट्र के भिंड के रहने वाले 2008 बैंच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुलकर्णी अभी तक एएसपी मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, गांजीपुर, बस्ती, महोबा समेत कई अन्य जिलों में तैनात रहे। इसके साथ ही एसपी जीआरपी लखनऊ व मुरादाबाद में भी तैनात रहे। यूपी चुनाव के दौरान एसपी आजमगढ़ के पद पर तैनात रहे।

कैसे करेंगे काम

थानों में उन्हीं की तैनाती होगी जिनकी छवि ईमानदार होगी और बैकग्राउंड अच्छा होगा

लंबे समय से एक ही थाना में तैनात दरोगा, इंस्पेक्टर व सिपाही हटाए जाएंगे

शिकायत वाले कर्मचारियों को थानों में पोस्टिंग से दूर रखा जाएगा

थानों पर पब्लिक की कंप्लेन को प्रॉपरली सुनने की व्यवस्था होगी

पुलिस फोर्स में आत्मबल व आत्म सम्मान बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे

एनसीआर जैसे मामलों में तत्काल पहुंचकर उसे सॉल्व करने व्यवस्था की जाएगी

ट्रैफिक समेत अन्य स्पेसिफिक प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए विशेष प्रकार की रणनीति बनायी जाएगी