एक केंद्र व्यवस्थापक व तीन परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती ने नया रिकार्ड बनाया है। सोमवार को इंटर गणित के पेपर में पूरे प्रदेश में सिर्फ तीन नकलची पकड़े गए। ये यूपी बोर्ड परीक्षा के इतिहास में रिकार्ड है, जब ऐसे महत्वपूर्ण विषय में भी इतने कम नकलची पकड़े गए हैं। 26 फरवरी को यूपी बोर्ड के प्रथम पाली में हाईस्कूल में गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उडि़या, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली, पाली, अरबी, फारसी एवं इंटरमीडिएट में व्यवसायिक वर्ग की परीक्षाएं सम्पादित हुई। पहली पाली में परीक्षाएं 2029 केन्द्रों पर आयोजित हई। इसमें कुल 39499 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दूसरी पाली में हाईस्कूल में संगीत वादन एवं इंटर में गणित की परीक्षा कुल 7628 केन्द्रों पर आयोजित हुई। इसके लिए 67,2913 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।

4534 ने छोड़ी परीक्षा
सोमवार को सूबे में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित बोर्ड परीक्षा के दौरान कुल 4,534 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 229 तथा इंटर में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 4,305 रही। इसके बाद अब तक बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 6,20,774 तक पहुंच गई। प्रथम सूचना रिपोर्ट का आंकड़ा अब तक 51 पहुंचा है। इसमें सोमवार को 3 परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। एक केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।