अंक आरोही स्थिति में

आरबीआई के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक नकली नोटो व उनके पीछे होने वाली धांधली को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कमर कस ली है। भारतीय रिजर्व बैंक अब जल्द ही 500 रुपये के नोट की तरह ही 1000 रुपये के नोट को लाने की तैयारी कर ली है। जिससे साफ है कि अब बहुत जल्द ही बाजार में नए सुरक्षा मानकों और अन्य सिक्योरिटी फीचर्स से युक्त 1000 रुपये का नोट दिखाई देगा। इस दौरान इस नए 1000 के नोट में कुछ खास बदलाव देखने को मिलेगें। जैसे नोटों में रुपये का चिह्न होगा, जिसके बीच में अंग्रेजी का अक्षर 'एल' बना होगा। वहीं, नंबर पैनल में छोटे से बड़े अंक आरोही स्थिति में होंगे। इसके अलावा 1000 रुपये के जो नए नोट जारी होंगे, वह महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत ही होंगे।

जालसाजी न होने पाए

वहीं सूत्रों का कहना है कि इस नए नोट में कुछ ऐसे मानक अमल में लाए गए हैं, जो इससे पहले 100 रुपये के नोट में भी प्रयोग किए गए। इतना ही नहीं आरबीआई के अधिकारियों का यह भी कहना है कि अब छोटे से बड़े अंक आरोही स्थिति में इसलिए जारी किए जा रहे हैं ताकि इन नोटों की जालसाजी न होने पाए। नंबर पैनल में अगर जनता नए नोटों में छोटे से बड़े अंक देखे उसे सब समझ में आजाए। उनका कहना है कि यह मानक सिंगापुर जैसे देशों के सुरक्षा मानकों को लेकर बनाए गए हैं। बताते चलें कि इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने इन्हीं मानकों के तहत 500 रुपये के नोट जारी किए हैं। हालांकि अभी यह नोट एक सीमित मात्रा में ही उतारे गए हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk