आईओसी और एफआईएलए चलेंगे अलग-अलग

रेसलिंग में अब तक सभी इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट्स में 7 वेट कैटेगरी में मुकाबला होता था। फिर चाहे वह कॉम्प्टीशन एफआईएलए ऑर्गनाइज कर रहा हो या फिर आईओसी। मगर एक जनवरी 2014 से ये नियम बदले-बदले नजर आएंगे। एक ओर जहां एफआईएलए की ओर से होने वाली वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में आठ वेट कैटेगरी में मुकाबला होगा। जबकि आईओसी की ओर से होने वाले ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में सिर्फ 6 कैटेगरी में रेसलर दम दिखाएंगे। आईओसी की ओर से होने वाले कॉम्पटीशन के फ्री स्टाइल में 61 केजी और 70 केजी वेट को कैंसिल कर दिया गया है और ग्रीको रोमन स्टाइल में 71 केजी और 80 केजी वेट में फाइट नहीं होगी।

अब तक सात वेट कैटेगरीज में होता था मुकाबला

अब तक सभी इंटरनेशनल रेसलिंग कॉम्पटीशन में सात वेट कैटेगरीज में मुकाबला होता था। फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल के वेट सेम होते थे। अब तक 55 केजी, 60 केजी, 66 केजी, 74 केजी, 84 केजी, 96 केजी और 120 केजी वेट में फाइट होती थी। इस नियम के बाद नए रेसलर को तो कोई नुकसान नहीं होगा, मगर सीनियर रेसलर के लिए यह किसी जंग से कम नहीं है। अब उन्हें फिर से नए वेट में प्रैक्टिस करना पड़ेगा।

ओलंपिक में रेसलिंग वापस मिलने के साथ कई चेंज किए गए है। जो एक जनवरी से पूरी तरह लागू होंगे। अब तक 7 वेट कैटेगरी में रेसलर के बीच मुकाबला होता था। मगर अब 8 कैटेगरी में होगा। साथ ही ओलंपिक में अब सिर्फ 6 कैटेगरी में ही कॉम्प्टीशन होगा।

चन्द्रविजय सिंह, कोच इंडियन रेसलिंग टीम

अब इन कैटेगरीज में होगा मुकाबला

फ्री स्टाइल - 57 केजी, 61 केजी, 65 केजी, 70 केजी, 74 केजी, 86 केजी, 97 केजी और 125 केजी।

ग्रीको रोमन - 59 केजी, 66 केजी, 71 केजी, 75 केजी, 80 केजी, 85 केजी, 98 केजी और 130 केजी।

ओलंपिक में सिर्फ 6 कैटेगरी में होगा मुकाबला

फ्री स्टाइल - 57 केजी, 65 केजी, 74 केजी, 86 केजी, 97 केजी और 125 केजी

ग्रीको रोमन - 59 केजी, 66 केजी, 75 केजी, 85 केजी, 98 केजी और 130 केजी।

अब तक फ्री और ग्रीको रोमन स्टाइल में इन कैटेगरी में होता था

-55 केजी, 60 केजी, 66 केजी, 74 केजी, 84 केजी, 96 केजी और 120 केजी।