- फार्म 38 समेत अन्य फा‌र्म्स में किए गए बदलाव, व्यापारियों की फर्जीवाड़े पर नकेल कसेगा विभाग

- फार्म में डाले गए कई नए सिक्यूरिटी फीचर्स, फार्म में होलोग्राम से लेकर मार्किंग तक की गई

kanpur@inext.co.in

KANPUR। व्यापारियों व कारोबारियों के द्वारा व्यापार शुरू करते समय सेल्स टैक्स के लिए फार्म भरने में की गई गड़बड़ी अब छिप नहीं सकेगी। फा‌र्म्स में ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे कि फार्म का गड़बड़झाला तुरंत सामने आ जाएगा। नए फार्म में होलोग्राम से लेकर मार्किंग तक की गई है।

डाउनलोडिंग में होता है गड़बड़झाला

कर योग्य वस्तुओं के आयात में घोषणा पत्र की डाउनलोडिंग नेट से होती है। इसके लिए व्यापारी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन के मिले नंबर को विभाग की वेबसाइट पर डालकर फार्म डाउनलोड किया जाता है। कई बार व्यापारी एक ही नंबर पर कई बार फार्म डाउनलोड कर लेते हैं। जिससे विभाग को राजस्व में काफी नुकसान होता है। इसकी अक्सर शिकायतें वाणिज्य कर विभाग को मिलती रहती हैं।

फार्म फ्8 में किए गए संशोधन

- फार्मों के मुद्रण में सिक्योरिटी फीचर्स सहित 70 जीएसएम के मैपालिथों पेपर पर किया गया है। फार्म फ्8 पर क्रमांक 7 डिजिट के होंगे तथा फार्म फ्8 पर नई सीरीज ईई अंकित की गई है।

-फार्म पर उ.प्र। सरकारी वाणिज्य कर विभाग की वृत्तकार जलांकित सीलयुक्त 70 जीएसएम के मैपलिथों पेपर पर किया गया है।

- फार्म दो प्रतियों(मूल व द्वितीय) में मुद्रित किया गया है।

- पेपर में अदृश्य तार डाला गया है। जो यूवी लाइट में नजर आएगा।

- फार्म में प्रिटिंग सिक्योरिटी चेक पैटर्न डाला गया है।

- फार्म का मुख्य पृष्ठ चार कलर व अन्त पृष्ठ एक कलर में छपा है।

- फार्म के मुख्य पृष्ठ पर रेड इंक में स्टार छपा हुआ है। जो फोटोकापी करने पर कलर बदल लेगा।

- फार्म पर विशिष्ट प्रकार का सात अंकों का नम्बर बाक्स की व्यवस्था की गई है। जिसके बार्डर पर छोटे अक्षरों में वाणिज्य कर विभाग लिखा है। नम्बर टेम्पर एवीडेन्ट है।

- फार्म के बीच के हिस्से की डिजाइन की प्रिटिंग स्पेशल इंक से की गई है। जिस पर किसी कैमिकल का प्रयोग करने पर वह स्वत: ही मिट जाएगा।

- फार्म में हल्के नीले व पिंक कलर की पट्टी छापी गई है। जिसके बीच में उ.प्र। वाणिज्य कर विभाग मुद्रित है।

-फार्म के सिक्योरिटी ग्राउंड पर ब्लैक कलर में मैटर छापा गया है।

फार्म सी और एफ में किए गए संशोधन

- फार्म के ऊपर व नीचे की पट्टी हल्के हरे रंग तथा बीच की पट्टी हल्के पिंक कलर की है।

- जिसके बीच में उ.प्र। वाणिज्य कर विभाग मुद्रित है।

- फार्म का मुद्रण सिक्योरिटी फीचर सहित उ.प्र। सरकारी वाणिज्य कर विभाग की वृत्तकार जलांकित सीलयुक्त 70 जीएसएम के मैपलिथो पेपर पर किया गया है।

- फार्म पर विशिष्ट प्रकार का सात अंकों का नम्बर बाक्स की व्यवस्था की गई है। जिसके बार्डर पर छोटे अक्षरों में वाणिज्य कर विभाग लिखा है। नम्बर टेम्पर एवीडेन्ट है।

- फार्म की मूल प्रति पर होलोग्राम लगा हुआ है।

- फार्म के बीच के हिस्से की डिजाइन की प्रिटिंग स्पेशल इंक से की गई है। जिस पर किसी कैमिकल का प्रयोग करने पर वह स्वत: ही मिट जाएगा।

- फार्म के मुख्य पृष्ठ की सभी प्रतियों पर आरेंज फ्लोरोसेंट इंक स्क्वायर बना है। जो यूबी प्रकाश में चमकेगा तथा फोटोकापी कराने पर उसका रंग बदल जाएगा।

फार्म एफ:

- फार्म के ऊपर व नीचे की पट्टी हल्के पिंक कलर तथा बीच की पट्टी आसमानी कलर की है।

- जिसके बीच में उ.प्र। वाणिज्य कर विभाग मुद्रित है।

- बाकी सारी स्थितियां फार्म सी की तरह हैं।

फार्म एच:

- फार्म के ऊपर की पट्टी हल्के बैंगनी एवं पीले तथा नीचे की पट्टी हल्के बैंगनी कलर की है।

- बाकी सारी स्थितियां फार्म सी की तरह हैं।

फार्म फ्9:

- फार्म के ऊपर की पट्टी हल्के आसमानी एवं पिंक कलर तथा नीचे की पट्टी पिंक कलर की है।

- बाकी स्थितियां फार्म सी की तरह की हैं।

फार्म फ्क्:

- फार्म के ऊपर व नीचे की पट्टी हल्के पीले कलर एवं बीच की पट्टी आसमानी कलर की है।

- बाकी स्थितियां फार्म सी की तरह हैं।

फार्म ख्क्:

- फार्म के ऊपर तथा नीचे की पट्टी हल्के भूरे कलर एवं बीच की पट्टी हल्के बैंगनी कलर की है।

- बाकी स्थितियां फार्म सी की तरह की हैं।

वर्जन:

कर योग्य वस्तुओं के आयात हेतु घोषणा पत्र(फार्म फ्8) समेत अन्य फार्मों के मौजूदा स्वरूप बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर नियमावली ख्008 के नियम भ्ब् के उपनियम (भ्) में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कमिश्नर वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश ने इस संबंध में आदेश दिया है। इस नियम के फॉलो होने के बाद काफी सहूलियतें हो जाएंगी। फार्म प्रक्रिया में पारदर्शिता रहेगी।

- पीयूष अग्रवाल, कर विशेषज्ञ