पŽिलक की हेल्प लेने की तैयारी
नक्सलियों के संबंध में या उनके द्वारा इम्प्लांट किए जाने वाले लैंड माइन, आईडी और इस तरह के दूसरे बम के बारे में इन्फॉर्मेशन फॉर्मेशन देने वाले को पुलिस की ओर से इनाम किया जाएगा। नक्सलियों के संबंध में किसी तरह की भी इंफॉर्मेशन देने वालों का नाम भी गुप्त रखने का वादा पुलिस ने किया है।

 

Fix किया गया है prize
नक्सलियों द्वारा आईडी, एंटी पर्सनल माइंस, कुकर बम आदि इम्प्लांट कर विस्फोट की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसकी जानकारी देने वालों के लिए इनाम की राशि भी एक्सप्लोसिव की कैपिसिटी के हिसाब से फिक्स की गयी है। इसके तहत अगर 5 किलो ग्राम के विस्फोटक की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए, दस किलो ग्राम विस्फोटक की जानकार देने वाले को 25 हजार और 11 किलोग्राम या उससे ज्यादा के एक्सप्लोसिव के बारे में इन्फॉर्मेशन देने वाले को 40 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

 

तो मिलेंगे 12 लाख रुपए
स्टेट में एक्टिव हार्डकोर नक्सलियों के संबंध में इन्फॉर्मेशन देने वाले लोगों को भी पुरस्कृत करने का डिसीजन लिया गया है। इसके तहत स्टेट पुलिस द्वारा 38 वांटेड हार्डकोर नक्सलियों की लिस्ट भी जारी की गई है। इन नक्सलियों के संबंध में सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक का कैश प्राइज दिया जाएगा। इस संबंध में लोकल पुलिस के साथ ही स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम (मो। नं.- 9771400464) के अलावा सभी जोनल आईजी व डीआईजी को भी इंफॉर्म किया जा सकता है।

 

अगर विलेजर्स सपोर्ट करें, तो हार्डकोर नक्सलियों को आसानी   से अरेस्ट किया जा सकता है। इसके लिए लोगों को घबराने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी आइडेंटिटी गुप्त रखी जाएगी।

-राजीव कुमार, डीजीपी, झारखंड

 

Report by: goutam.ojha@inext.co.in