कभी एक सिटी एसपी पर पूरे शहर की कमान, तो कभी लगाए गए तीन-तीन

PATNA: पिछले तीन सालों की बात करें, तो पटना के तीन एसएसपी बदल दिए गए। इसके अलावा कई सिटी एसपी भी बदले गए। कभी एक सिटी एसपी को ही पूरे शहर की कमान सौंपी गई, तो कभी तीन-तीन को लगाया गया। जितेन्द्र राणा तो एक साल भी इस पद पर नहीं रहे सके, जबकि गांधी मैदान में हुए रावण बध हादसे के बाद तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज को बदल दिया गया था। इससे पहले अमृत राज का प्रमोशन होने के कारण ट्रांसफर कर दिया गया था। इससे पहले शहर के सिटी एसपी को लेकर भी कई प्रयोग किए गए थे। फिलहाल पटना में तीन सिटी एसपी तैनात हैं, मगर इससे पहले शिवदीप लांडे को अकेले की शहर के सिटी एसपी का चार्ज दिया गया था। बाद में दो अन्य आईपीएस की पोस्टिंग हुई। शिवदीप लांडे से पहले जयंतकांत पटना के सिटी एसपी की कमान दी गई थी। उससे पहले किम सिटी एसपी थी। उससे पहले शिवदीप लांडे के अलावा उपेन्द्र शर्मा भी सिटी एसपी वेस्ट रहे। यानी बीते तीन सालों की बात करें, तो पटना शहर में सात सिटी एसपी की तैनाती की जा चुकी है।