-थानों में बैरक नहीं, किराये पर कमरा भी नहीं मिला

-476 नए सिपाहियों की बरेली में हुई है पोस्टिंग

बरेली- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नए सिपाहियों को गणतंत्र दिवस पर सभी जिलों में भेजा गया। अब उन्हें थानों में भी पोस्टिंग दे दी गई है, लेकिन उनके रहने का इंतजाम नहीं किया गया है। थानों में बैरिक न होने से सिपाहियों को दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिला सिपाहियों को हुई, क्योंकि किसी भी थाने में महिला बैरिक ही नहीं है। पहले दिन किसी तरह से ठहरने का इंतजाम किया।

476 नए पुलिसकर्मी हैं मिले

बरेली पुलिस को 476 नए सिपाही मिले हैं। जिसें 102 महिला कॉन्सटेबल हैं। गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के बाद सभी को थानों में पोस्टिंग दे दी गई है। कोतवाली में 26, सुभाषनगर में 21, कैंट में 21 व अन्य थानों में भी इसी तरह से ड्यूटी पर लगाया गया है। संडे सुबह जब थानों पर अपना सामान लेकर पहुंची तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपना ठिकाना बनाने की आयी। ज्यादातर थानों में न तो कोई आवास था और न ही कोई बैरिक खाली थी। जैसे-तैसे सामान रखवाया गया और उसके बाद उनके लिए कमरा तलाशने की कोशिशें हुई। सबसे ज्यादा परेशानी महिला सिपाहियों को हुई, क्योंकि थाने में उनके लिए कोई जगह ही नहीं थी। बड़ी मुश्किल से किराये पर कमरे मिले तो किसी में 5 तो किसी उससे अधिक को ठहरना पड़ा।