- आरटीओ में जल्द बनेगा ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक

- ड्राइविंग टेस्ट में होने वाली धांधली और खानापूर्ति पर लगेगी लगाम

kanpur@inext.co.in

KANPUR। आरटीओ में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक जल्द ही बनने जा रहा है। जिसके बाद ड्राइविंग टेस्ट के नाम पर होने वाली हर तरह की धांधली और खानापूर्ति बंद हो जाएगी। टेस्टिंग ट्रैक पर एप्लीकेंट की ड्राइविंग का रूल्स के अकार्डिग फुल टेस्ट होगा। इसके बजट के लिए शासन की तरफ से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही कई अन्य प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी मिली है।

क्या है ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक

सिटी में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक गुजरात में बने मॉडल को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। ये अंग्रेजी एल्फाबेट के नंबर 8 की शेप में होता है। ख्00 मीटर के सरफेस में बनने वाले इस ट्रैक में गाड़ी को ख् राउंड में चलाना होता है। ट्रैक में गाड़ी राइट, लेफ्ट, स्ट्रेट, रिवर्स कई एंगल में मूव करना होता है। ट्रैक में हिडेन कैमरे भी लगे होंगे।

ये कंस्ट्रक्शन भी होंगे

ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के अलावा आरटीओ में कुछ अन्य कंस्ट्रक्शन भी होंगे।

फिटनेस पिट: आरटीओ में फिटनेस के लिए आने वाली गाडि़यों के लिए फिटनेस पिट बनाई जाएगी। पिट की हाइट भ् फुट तक होगी ताकि गाडि़यों की फिटनेस नीचे से भी अच्छी तरह चेक की जा सके।

स्मार्ट बिल्डिंग: आरटीओ में स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का काम मेन बिल्डिंग से हटाकर स्मार्ट बिल्डिंग में ले जाया जाएगा।

ट्रैक में स्पेशल रूम: ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक में टेस्टिंग ऑफिसर्स के लिए दो स्पेशल रूम बनाए जाएंगे।

निर्माण रेट

ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक सवा 8 लाख

स्मार्ट बिल्डिंग एक करोड़

फिटनेस पिट ख्ख्.0भ् लाख

ख् कमरे भ् लाख

'ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक व अन्य निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। समाज कल्याण निर्माण निगम को कंस्ट्रक्शन का काम मिला है.'

-एसके सिंह, एआरटीओ