-भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, पटना और वाराणसी के रास्ते ट्रेन हरिद्वार जाएगी

क्च॥न्द्दन्रुक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: पूर्व रेलवे मालदा से हरिद्वार के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर के रास्ते सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, मोकामा, पटना, वाराणसी, सुल्तानपुर और लखनऊ होकर हरिद्वार जाएगी। नई ट्रेन मालदा से दो अप्रैल से 25 जून और गाडि़यों से आना पड़ता था। इस कारण मालदा से हरिद्वार के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन अप और डाउन मार्ग में चलेगी। मालदा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03427 मालदा से हर सोमवार की सुबह 9.05 खुलेगी और भागलपुर 12.53 बजे पहुंचेगी। भागलपुर जंक्शन पर पांच मिनट रूकने के बाद यह गाड़ी हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार से गाड़ी संख्या 03428 डाउन हर मंगलवार की शाम 4.05 बजे खुलेगी और बुधवार को भागलपुर पहुंचेगी।

रहेगी ये सुविधाएं

-स्पेशल ट्रेन में होंगे 7 स्लीपर कोच।

-साथ ही होंगे 3 एसी थ्री के कोच।

-चार साधारण चेयरकार के डि?बे लगेंगे।

-साथ ही एक सेकेंड एसी कोच भी होगा।

-हर सोमवार दोपहर 12.55 बजे को ट्रेन भागलपुर से खुलेगी।

-हर मंगलवार शाम 4.05 बजे को यह स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से चलेगी।