कई ट्रेनों का नंबर भी चेंज किया गया

टाइमिंग टेबल के अलावा कई ट्रेनों का नंबर भी चेंज किया गया है, साथ ही उन ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है। पटना-दरभंगा कमला गंगा फास्ट पैसेंजर ट्रेन 55528 व 55527 अब 55527 व 55528 बनकर जयनगर तक चलेगी। पहले यह पटना-दरभंगा के बीच चलती थी। नई टाइमिंग के अकॉर्डिंग यह ट्रेन 3.45 बजे पटना से खुलेगी और 11.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी, वहीं 5.10 बजे दरभंगा से चलकर 12.15 बजे पटना पहुंचेगी।

राजधानी में थ्री टायर एक्स्ट्रा कोच

राजधानी एक्सप्रेस में जरूरत के हिसाब से थ्री टायर एक्स्ट्रा कोच लगना जारी रहेगा। वेटिंग लिस्ट लंबी होने पर रेलवे यह कदम उठाती है। इससे पैसेंजर्स को सुविधा होती है। इसी तरह अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी 24 कोच की कैपेसिटी को पूरा किया जा रहा है। अधिकतर ट्रेनों में यह वर्क पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही पैसेंजर ट्रेनों में भी कोच की संख्या बढ़ाने पर काम चल रहा है। अब पैसेंजर ट्रेनों में कोच की संख्या 10 होगी। पटना-गया रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में 10 कोच लगाए गए हैं। इस साल तक सभी गाडिय़ों में 10 कोच लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि पटना-गया रूट पर पैसेंजर्स की संख्या ज्यादा है, इसलिए इस ट्रैक पर जल्द ही दो जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। पैसेंजर्स को लोड बढऩे वाले रूट के ट्रेनों में 12 कोच लगाए जा सकते हैं। एडिशनल जेनरल मैनेजर अजय शुक्ला, डीआरएम एलएम झा, सीपीआरओ अमिताभ प्रभाकर, यूके झा उपस्थित थे।

जल्द चलेंगी 4 नई ट्रेनें

पटना को 9 नई ट्रेनें मिली हैं। ट्रेनों को चलाने के लिए ईसीआर काम रहा है। जल्द ही 4 नई ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। नए टाइम टेबल में इन ट्रेनों की टाइमिंग जोड़ दी गई है, शेष 5 ट्रेनें भी पीक सीजन से पहले शुरू कर दी जाएंगी। पैसेंजर ट्रेनों के तौर पर मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। सोनपुर में शेड तैयार हो चुका है। यहां मेमू ट्रेनों का मेंटेनेंस होगा।

ट्रेनें चलेंगी टाइम पर

18 स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग लगाया गया है। नए सेशन में 27 स्टेशन पर इसे लगाए जाने का टारगेट है। इसके लग जाने से ट्रेनें आउटर सिग्नल पर नहीं रुकती हैं। इससे अधिकतर ट्रेनों को टाइम से चलाया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रेन को टाइम चलाने पर रेलवे काम कर रहा है। इसमें ट्रैक सरकिटिंग, डाटा लॉगर, सिग्नलिंग सिस्टम को दुरूस्त किया गया है।

पाटलिपुत्रा स्टेशन से शुरू होगा रिजर्वेशन बुकिंग

पाटलिपुत्रा स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन जल्द ही शुरू किया जाएगा। यहां से फिलहाल दो एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। इसमें एक पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर और दूसरा पाटलिपुत्रा-चंडीगढ़ ट्रेन के लिए जल्द ही रिजर्वेशन टिकट मिलेगा। एक से डेढ़ महीने में स्टेशन से ट्रेन चलनी शुरू हो जाएंगी। फस्र्ट फेज में दो एक्सप्रेस के अलावा चार पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। दीघा पुल बनने के बाद स्टेशन पर ट्रेन की ट्रैफिक बढ़ेगी। उसके बाद स्टेशन का इम्पॉर्टेंस भी बढ़ेगा। यहां से नॉर्थ बिहार के लिए ट्रेनें चलने लगेंगी। यहां से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, छपरा, गोपालगंज, सीवान सहित सारा एरिया राजधानी से कनेक्ट हो जाएगा।

Highlights

- एक से डेढ़ महीने में शुरू हो जाएगा स्टेशन से ट्रेन का ट्रांसपोर्टेशन।

- एक्सपे्रस के अलावा चलेंगी चार लोकल ट्रेनें।

- दीघा पुल बनने के बाद बढ़ेंगी गाडिय़ों की संख्या।

- नार्थ बिहार को जोड़ेगा यह स्टेशन।

- बढ़ेगी नॉर्थ बिहार से राजधानी की कनेक्टिविटी।