- 5 एमवीए की क्षमता का लगेगा नया ट्रांसफार्मर

- क्षमता बढ़ने से सबसे अधिक गोलघर और कचहरी के कंज्यूमर्स को मिलेगा लाभ

GORAKHPUR: गोलघर, कचहरी, सिविल लाइंस और जिला अस्पताल एरिया में रहने वालों के लिए खुशखबरी हैं। इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन यूनिवर्सिटी सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने जा रहा है। इसके बाद एक साथ सभी फीडर्स को बिजली मिलेगी। अभी तक भ् फीडर पर एक साथ बिजली सप्लाई नहीं की जाती थी। अप्रैल महीने के अंत तक काम शुरू हो जाएगा और ख्0 मई से नए ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इस एरिया क्0 हजार कंज्यूमर्स को बिजली कटौती और लोकल फॉल्ट से निजात मिल जाएगी।

भ् एमवीए का लगेगा ट्रांसफार्मर

अभी तक यूनिवर्सिटी सब स्टेशन पर ख्0 एमवीए के ट्रांसफार्मर से सिटी के सबसे पॉश एरिया में बिजली सप्लाई होती है। जेई सुनील कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में शाम के समय सब स्टेशन पर अचानक लोड तीन गुना हो जाता है। जिससे यहां से निकलने वाले पांच फीडर में दो फीडर शाम को बंद रखने पड़ते हैं। अब भ् एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लग जाने के कारण ओवर लोड से होने वाली कई प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

नए ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृत मिल चुकी है। इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगा, ट्रांसफार्मर लग जाने से गोलघर और जिला अस्पताल को सबसे अधिक राहत मिलेगी।

सुनील कुमार, जेई, यूनिवर्सिटी सब स्टेशन